नींबू के पौधे की मिट्टी में रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, एक भी फूल नहीं गिरेंगे

नींबू के पौधे से फूल झड़ने से रोकने और ज्यादा मात्रा में बड़े आकार के फल लेने के लिए घर में रखी कौन सी चीज डाल सकते हैं इसके बारे में जानेंगे-

नींबू का पौधा

नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गर्मियों में नींबू की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है। नींबू की कीमत भी गर्मी में बढ़ जाती है। नींबू का पौधा घर में जमीन और गमले में लगा सकते है। गमलें में लगाने के लिए देशी कागजी निम्बू की वेरायटी अच्छी होती है। कागज़ी नींबू लगाना चाहते तो बता दे कि इसके पौधे रोपने का सही समय फ़रवरी-मार्च और जून-जुलाई होता है। अगर आपने भी घर में नींबू का पौधा लगाया हुआ है तो इस लेख में आपको शानदार जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे नींबू के पौधे में लगे फूल नहीं गिरेंगे और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फल आएंगे, फलों का आकार भी बड़ा होगा।

नींबू के पौधे की देखभाल

नींबू के पौधे की देखभाल भी सही तरीके से करनी पड़ती है तभी पौधे का विकास अच्छा होता है, फल ज्यादा आते हैं। वही फूल झड़ने से रोकने के लिए भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि जब पौधे में फूल आने लगते हैं तो उस समय पानी कम कर देना चाहिए। जरूरत के हिसाब से पानी देना चाहिए। अगर बहुत ज्यादा पानी देंगे तो फूल झड़ जाते हैं। नींबू का पौधा काली चिकनी मिट्टी में लगाना चाहिए। इससे फूल ज्यादा आते हैं और फूल झड़ते भी नहीं है। हार्ड चिकनी मिट्टी भी बढ़िया होती है। लेकिन नींबू का पौधा रेतीली या पीली मिट्टी में कभी नहीं लगाना चाहिए।

नींबू के पौधे की देखभाल

यह भी पढ़े- मनी प्लांट पानी में हो या मिट्टी में अगर इस दिशा में लगा देंगे तो धन की होगी वर्षा, सुधर जाएंगे रिश्ते

नींबू के पौधे में घर में रखी यह चीज डालें

नींबू के पौधे की मिट्टी को उपजाऊ तथा भुरभुरी बनाने के लिए और फलों का आकार बड़ा करने के लिए, फूल गिरने से रोकने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही हर घर में पाई जाती है। इस समय दही घर पर आसानी से मिल जाएगी। जिसमें आपको सिर्फ एक चम्मच दही को 1 लीटर पानी में अच्छे से मिला करके मिट्टी में डालना है। उससे बहुत ज्यादा फायदा होता है, और दही से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

दही या फिर छाछ मिट्टी में डालने से दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को पोषण देते हैं और जो कीट होते हैं उन्हें कम करते हैं। इससे पौधे में फंगल इन्फेक्शन नहीं होता और पौधे को पोषण भी मिलता है। पौधे का विकास होता है, जिससे उपज भी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े- आम के पेड़ में मिलीबग का चढ़ना-उतरना होगा बंद, ये उपाय कर देंगे तो फल आएंगे बंपर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद