आम के पेड़ में मिलीबग का चढ़ना-उतरना होगा बंद, ये उपाय कर देंगे तो फल आएंगे बंपर

आम के पेड़ में मिलीबग लगने से उत्पादन हो जाएगा कम, चलिए जानते हैं इसे पेड़ में लगने से कैसे रोक सकते हैं-

आम के पेड़ में मिलीबग की समस्या

आम के पेड़ में मिलीबग की समस्या से किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर अपने घर पर भी आम का पेड़ लगाया हुआ है तो भी मिलीबग से पैदावार घट सकती हैं। जिससे आपको आम के स्वादिष्ट फल खाने को नहीं मिलेंगे। लेकिन अभी आप एक उपाय कर देंगे तो मिलीबग की समस्या नहीं आएगी।

मिलीबग अगर पेड़ों में लग जाते हैं तो पेड़ की शाखाएं गिरने लगती है, पत्तियां पीली होकर सूखने लगती है, बोर आना बंद हो जाते हैं, फल भी सूख कर नीचे गिर जाते है, फल की गुणवत्ता भी खराब होती है, गुणवत्ता पर खासतौर पर असर पड़ता है, उत्पादन कम हो जाता है, तब चलिए जानते हैं की इस समस्या को कैसे खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़े-फरवरी में करी पत्ता की करें मरम्मत, ₹2 की यह खाद डालें, पौधे में आएंगी नई-नई ताजी हरी पत्तियां

आम के पेड़ में मिलीबग चढ़ने से कैसे रोके

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए मिलीबग को पेड़ में चढ़ने-उतरने से रोकने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं-

  • आम के पेड़ में मिलीबग दिन में एक बार चढ़ती और उतरती भी है।
  • मिलीबग को पेड़ में चढ़ने से रोकने के लिए आसान सा उपाय हम जानने जा रहे हैं।
  • जिसके लिए आपको चूना और ब्लीटॉक्स मिलाकर पेड़ के निचले हिस्से में तने में लगाना है, जो की जमीन से जुड़ा हुआ रहता है। करीब 20 सेंटीमीटर इस मिश्रण को पेंट की तरह तने में नीचे से पोतना है।
  • इसके बाद जब यह सूख जाता है तो फिर बढ़िया से पेड़ को साफ कर सकते हैं। पानी से धो सकते हैं।
  • फिर एक पन्नी लेंगे और जहां पर चूना या ब्लीटॉक्स का मिश्रण लगाया है उसे ढक देंगे। पन्नी को लेकर चारों तरफ से लपेट देना है।
  • फिर दो रस्सी लेनी है, और पन्नी के ऊपर और नीचे के हिस्से को बांधना है। जिससे पन्नी अपनी जगह से नहीं हिलेगी।
  • इसके बाद ग्रीस लेना है, जो की एक चिपचिपा पदार्थ होता है, जिसे ट्रैक्टर आदि में डालते हैं। इसको लेकर के जहां पर रस्सी बांध दिया है तो रस्सी में अच्छे से लगाना है। ऊपर और नीचे की बंधी रस्सी में भी लगाएं।
  • रस्सी में ग्रीस लगा है तो जमीन से पेड़ पर या पेड़ पर से जमीन पर मिलीबग नहीं उतर पाएंगे। इस रस्सी में लगे ग्रीस में चिपक जाएंगे।
  • वहीं चूना और ब्लीटॉक्स जैविक फंगीसाइड का काम करेगा।

इसके अलावा मिलीबग से बचने के लिए ध्यान देना चाहिए कि पेड़ के टहनी जमीन को ना छुएं, अगर छुआ हुआ है तो उसको काट दे। इसके अलावा साफ सफाई का ध्यान रखें। गर्मी के समय बगीचे के अच्छे से जुताई करें। पेड़ से सूखी डाल या पत्ते हटा दे। आम के पेड़ के नीचे घेरा बनाकर रखें और उसमें पानी दे।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: सूखी तुलसी में 2 मुट्ठी डालें यह गरम खाद, पौधा होगा हरा-भरा और घना, जानिए सस्ती खाद की जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद