मनी प्लांट पानी में हो या मिट्टी में अगर इस दिशा में लगा देंगे तो धन की होगी वर्षा, सुधर जाएंगे रिश्ते

मनी प्लांट शुभ पौधा माना जाता है, इसे लगाने की भी दिशा होती है, तो चलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं पानी में या मिट्टी में भी मनी प्लांट लगा रहे हैं तो किस दिशा में लगाने से क्या फायदे होते हैं-

मिट्टी में मनी प्लांट किस दिशा में लगाए

मनी प्लांट नाम से ही प्रतीत होता है कि यह पैसा खींचने वाला पौधा माना जाता है। इसे लगाना शुभ होता है, और घर के शोभा भी बढ़ाता है तो लोग अलग-अलग कारणों से इसे लगाते हैं। लेकिन अगर आप इसे शुभ मानते हैं और चाहते हैं कि घर में सुख शांति रहे, पैसों की कमी ना हो, रिश्ते बढ़िया से हो, और मिट्टी में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो दक्षिण पूर्व दिशा बेहतर मानी जाती है। साथ ही गमले की मिट्टी में तांबे का एक सिक्का गमले में रखें। इससे धन की हानि नहीं होगी। भाग्य का उदय होगा।

इसके अलावा अगर आप चाहते हैं की शोहरत मिले, नाम बने तो लाल रंग का पोट ले और उसमें मनी प्लांट लगाए। इसके बाद उसे दक्षिण दिशा में रख दे। इससे भी फायदा होता है। यह देखने में भी बहुत सुंदर लगेगा। जिससे घर में रौनक आएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सूखी तुलसी में 2 मुट्ठी डालें यह गरम खाद, पौधा होगा हरा-भरा और घना, जानिए सस्ती खाद की जानकारी

पानी में लगा मनी प्लांट किस दिशा में रखें

पानी में मनी प्लांट लगाया जा सकता है। इसे लोग बोतल में लगाकर रखते हैं और देखने में सुंदर लगता है तो इसके भी कुछ वास्तु शास्त्र के अनुसार नियम है कि पानी की बोतल में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो नीले रंग की बोतल का चुनाव करें और उसमें एक चांदी का सिक्का डालें। इससे क्या होता है कि सामाजिक रिश्ते सुधारते हैं और मजबूत भी होते हैं। इस बोतल को उत्तर दिशा में रखें।

लेकिन अगर आप हरे रंग के बोतल में लगाते हैं और पूर्व दिशा में रख देते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें नहीं आएंगे और स्वास्थ्य में सुधार होगा। अगर आपके घर के अंदर मंदिर है तो वहां पर भी पानी में मनी प्लांट लगाकर रख सकते हैं।

लेकिन साफ सफाई का ध्यान रखें इससे ग्रोथ अच्छी होगी और मंदिर है तो साफ रहेगा तो अच्छा भी लगेगा। पानी समय-समय पर बदलते रहे तो पौधे को पोषण मिलता रहेगा। मनी प्लांट जहां पर लगा रहे हैं तो वहां पर रोशनी आनी चाहिए।

यह भी पढ़े- फरवरी में करी पत्ता की करें मरम्मत, ₹2 की यह खाद डालें, पौधे में आएंगी नई-नई ताजी हरी पत्तियां

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद