Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फलों के पौधे, ताजगी और स्वाद का जबरदस्त कॉम्बो पैक सेहत भी रहेगी तंदुरस्त, जाने नाम

Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फलों के पौधे, ताजगी और स्वाद का जबरदस्त कॉम्बो पैक सेहत भी रहेगी तंदुरस्त, जाने नाम।

घर में जरूर लगाएं ये 3 फलों के पौधे

अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का बहुत ज्यादा शौक होता है आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के पौधों के बारे में बात रहे है जिनको आप बहुत आसानी से अपने बगीचे बालकनी छत कही पर भी लगा सकते है। ये फलों के पौधे घर में लगाने के बहुत फायदे होते है घर में ही फ्रेश फल खाने को मिलते है और बाजार से इंजेक्शन केमिकल पाउडर से पके फल खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। इंजेक्शन से पके फल सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते है इसलिए उनका सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से फल के पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए।

ब्लूबेरी का पौधा

आप अपने बगीचे में ब्लूबेरी का पौधा लगा सकते है ये फल खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है और ब्लूबेरी का पौधा करीब 10 साल तक फल देता रहता है। ब्लूबेरी बाजार में बहुत ज्यादा महंगी बिकती है। अगर आप अपने घर में ब्लूबेरी का पौधा लगा लेंगे तो आपको बाजार से ब्लूबेरी ख़रीदने की जरूरत नहीं रहेगी घर में ही ताजी और स्वाद से भरी ब्लूबेरी खाने को मिलेगी इसका पौधा आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

पपीते का पौधा

पपीते का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए ये फल खाने में बहुत ज्यादा मीठा और स्वादिष्ट होता है इसके पौधे को आप बीज से भी आसानी से लगा सकते है इसके पौधे को देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। इसके पौधे में ऊपर से नीचे तक गुच्छों में फल लगते है। पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके पौधे को घर में लगाने से ताजे फल खाने को मिलते है।

कीवी का पौधा

आप अपने बगीचे बालकनी में कीवी का पौधा लगा सकते है इसके पौधे को घर में लगाने से फ्रेश कीवी कई सालों तक खाने को मिलते है क्योकि इसका पेड़ कई सालों तक भरपूर फल देता है। कीवी भी बाजार में काफी महंगी बिकती है आपको अपने बगीचे में कीवी का पौधा तो जरूर ही लगाना चाहिए। इसका पौधा आप बीज से लगा सकते है और नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज, हरी-भरी बड़ी पत्तियों से लद जाएगी बेल एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद