गर्मी में पौधों को दे ये सस्ती लिक्विड खाद, हरियाली से भरेगा बगीचा, मिट्टी होगी उपजाऊ, 5 दिन में घर पर तैयार होगी खाद

गर्मी में पौधों को देने के लिए आपको इस लेख में एक लिक्विड खाद बनाने और इस्तेमाल के तरीके के साथ-साथ उसके फायदे भी बताए गए हैं-

गर्मी के लिए लिक्विड खाद

गर्मी में पौधों को तेज धूप से बचाने के साथ-साथ उन्हें पोषक तत्व भी समय पर देना होगा। जिसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, और ना ही बाजार से महंगे खाद खरीदने की जरूरत है। आपको यहां पर हम सस्ता खाद बताने जा रहे हैं। जिसे घर पर 4 से 5 दिन में तैयार कर सकते हैं। पौधों को दे सकते हैं। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। पौधों को पोषक तत्व भी मिलता है। मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, और यह सस्ती खाद के साथ एक प्राकृतिक खाद, चलिए आपको इसे बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े-वायु शुद्ध करने वाले पौधे घर को रखेंगे ताजा, प्रदूषण से करेंगे आपके घर की सुरक्षा, जानें कौन-से पौधे हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करते है?

लिक्विड खाद कैसे बनाये

  • इस लिक्विड खाद को बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी। उपला यानी कि गोबर का कंडा, पानी और एक बड़ा बर्तन जैसे की कोई बाल्टी।
  • इसके बाद आपको एक बाल्टी में करीब 5 लीटर पानी भरना है। उसमें 3 उपला तोड़ना हैं और इसे छांव वाली जगह पर ढक कर रख देना है।
  • 4 से 5 दिन में आप देखेंगे की पानी का रंग बदल जाएगा और फिर इसमें थोड़ा सा ताजा पानी मिलाकर पौधों को दे सकते हैं।
  • अगर आपके बगीचे में पौधे कम है तो आप इसकी मात्रा घटा सकते हैं।
  • यह लिक्विड फर्टिलाइजर 15 दिन में एक बार दे सकते हैं।
  • एक गमले के लिए दो कप खाद बहुत है।
  • इस खाद को मिट्टी में डालने से पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर ले। गमलें के किनारो की मिट्टी की गुड़ाई करके वहां पर डालें।

यह भी पढ़े-नींबू के पौधे में सालों से फल नहीं आ रहा है तो 2 चम्मच यह खाद पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें, लबालब नींबू से भर जाएगा पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद