वायु शुद्ध करने वाले पौधे घर को रखेंगे ताजा, प्रदूषण से करेंगे आपके घर की सुरक्षा, जानें कौन-से पौधे हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करते है?

वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जो हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। लेकिन वायु शुद्ध करने वाले पौधे आपकी मदद कर सकते हैं। इस लेख में ऐसे 7 अद्भुत पौधों के बारे में जानिये-

वायु शुद्ध करने वाले पौधे 

आज के समय में साफ़ हवा का मिलना उतना ही मुश्किल हो गया है जितना 50 रुपए लीटर पेट्रोल मिलना। इसलिए हर जगह यही मुहीम चलाई जा रही है की पेड़ लगाओ, इससे वातावरण शुद्ध होगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बताएंगे जो आपके आस-पास के वातावरण और हवा को शुद्ध करने में आपकी सहायता करेंगे। आइये जानते हैं ऐसे पौधों के बारे में।

ये पौधे करेंगे वायु प्रदूषण को कम 

अगर आप हवा को शुद्ध करने वाले पौधों की बात कर रहे हैं, तो सबसे पहले स्पाइडर प्लांट का नाम आता है। इसकी गिनती वायु शुद्ध करने वाले सबसे प्रभावी पौधों में होती है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन और फार्मल्डिहाइड जैसी गैसों को अवशोषित करता है। यह पौधा घर के भीतर हवा शुद्ध करने के साथ-साथ घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है। इसके बाद बांस भी वायु प्रदूषण को कम करने में लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी विषाक्त गैसों को कम करने में सक्षम है। इसके अलावा पीपल, नीम और आम के पेड़ भी वायु प्रदूषण को कम करने में कारगर होते हैं। 

घर के भीतर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा और ताज़गी

कई इंडोर प्लांट्स को आप अपने घर में लगा सकते हैं, जो ना केवल वायु को साफ़ करेंगे बल्कि ऑक्सीजन का उत्सर्जन कर आपको ताज़गी का एहसास भी दिलाएंगे-

गोल्डन पोथोस (Golden pothos)

एयर प्यूरीफाई करने वाले पौधों की सूचि में इस प्लांट का नाम बहुत बड़ा है। यह प्लांट बल्ब या ट्यूबलाइट की रौशनी में पल-बढ़ सकता है और कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड गैस को खत्म करने में अहम् भूमिका निभाता है। यदि आप तीन फ़ीट की ऊंचाई वाले 3 गोल्डन पोथोस को बेडरुम में लगाएंगे तो यह पूरे बैडरूम के वातावरण को शुद्ध रखेंगे। 

यह भी पढ़े- गुलाब के पौधों में नई कलियाँ और फूलों के गुच्छे पाने के लिए अप्रैल में मिट्टी में मिलाएँ 4 चम्मच ये खाद, खूबसूरत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा बगीचा

स्नेक प्लांट 

इस पौधे को गमले में लगाया जा सकता है। यह हवा को साफ़ करने में माहिर पौध है। स्नेक प्लांट रात में कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर में ताज़गी बनी रहती है। इसके अलावा यह पौधा एलर्जी और सांस की समस्याओं में भी राहत देता है। 

एलोवेरा

एलोवेरा जितनी तेजी से त्वचा को साफ़ करता है, उससे भी ज्यादा तेजी से हवा को साफ़ करता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ता है और साथ ही धूल और प्रदूषण को भी कम करता है। 

लेडी पाम

लेडी पाम का पौधा हवा से विषैली गैसों को दूर करता है और छोटे-छोटे रासायनिक तत्वों जैसे बेंजीन और टॉलुइन को भी अवशोषित करता है। यह कमरे में नमी और ताज़गी बनाये रखने में भी मदद करता है। 

पीस लिली

यह एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जो आपके घर को सुन्दर बनाने के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध करता है। मुख्य रूप से बेंजीन, फार्मल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोएथिलीन जैसे हानिकारक तत्वों को अवशोषित कर वातावरण को ठंडा और शुद्ध बनाये रखता है। 

मनी प्लांट

लोग मनी प्लांट को घर में सुख-समृद्धि के लिए लगाते हैं। ऐसा होता है या नहीं ये तो हम नहीं बता सकते। लेकिन हाँ, मनी प्लांट हवा को शुद्ध करने में भी बहुत हद तक कारगर साबित होता है। साथ ही यह हवा से टॉक्सिंस साफ़ करके फ्रेश हवा छोड़ता है, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और हम कम बीमार पड़ते हैं। 

गुलदाउदी (Chrysanthemum)

गुलदाउदी का पौधा ना सिर्फ अपनने ख़ूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है, बल्कि इंडोर पॉल्यूशन को मिटाने में बहुत मददगार भी है। यह 5 तरह के प्रदूषण फार्मल्डिहाइड, बेंजीन, ट्राइक्लोरोएथेलीन, जाइलिन और अमोनिया को रोने का कार्य करता है। 

अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छे एयर प्यूरीफायर की तलाश कर रहे हैं, तो इन प्लांट्स को अपने घर के भीतर लगाइये। इससे आपके घर की सुंदरता बढ़ेगी, वातावरण में नमी रहेगी, ताज़गी रहेगी और साथ ही यह प्लांट्स आपके घहर की हवा को साफ़ करके आपको शुद्ध हवा प्रदान करने में सहयोगी होंगे।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में फ्री में खाने को मिलेंगी सब्जियां, गमले में लगाएंगे ये 7 सब्जियां तो मिलेगा ताजी हरी सब्जियों का मजा, जानिए कैसे लगाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद