किसान का काम झटपट होगा पूरा, गन्ने के पत्ते छील रही मशीन, Video में देखें मोटरसाइकिल का जलवा

किसान का काम झटपट होगा पूरा, गन्ने के पत्ते छील रही मशीन, Video में देखें मोटरसाइकिल का जलवा। गन्ने के किसानों के लिए है जबरजस्त।

किसान का काम झटपट होगा पूरा

खेती किसानी के काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसमें आज हम आपके लिए गन्ने की खेती से जुड़ा एक जुगाड़ लेकर आये है। जिसकी मदद से आप किसान भाई झटपट अपना काम पूरा कर पाएंगे। जैसा कि आपको पता है गन्ने के पत्ते निकालने पड़ते हैं। जिसमें मेहनत लगती है। लेकिन इस जुगाड़ की मदद से फटाफट गन्ने के पत्ते निकल जाएंगे। जिसका एक वायरल वीडियो हम लेकर आए। लेकिन इससे पहले हमें जान लेते हैं कि गन्ने के पत्ते निकलने के फायदे क्या है। उसके बाद हम वीडियो भी देखेंगे। जिसमें मोटरसाइकिल के साथ यह जुगाड़ दिखाया गया है।

गन्ने के पत्ते निकालने के फायदे

गन्ने के पत्ते किसान निकाल लेते हैं। क्योंकि इससे गन्ने के पत्ते उतारने के कई फायदे हैं। जिसमें फायदा तो यह है कि गन्ने में बैक्टीरिया कीड़े आदि नहीं लगते। इसके अलावा खेत में हवा का प्रभाव बेहतर रूप से होता है। साथ ही साथ अंदर कीड़े नहीं जाते जिससे गन्ना खोखला नहीं होता।

यह भी देखें- जंगली जानवर दुम-दबाकर भागेंगे, रात को भी नहीं करेंगे खेतों में अटैक, Video में देखें देसी जुगाड़ से किसान ने किया कमाल

Video में देखें मोटरसाइकिल का जलवा

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं गन्ने के पत्ते उतारने की एक मशीन दिखाई गई है। यह मशीन फटाफट गन्ने के पत्ते निकाल रही है। इसका इस्तेमाल किसान मोटरसाइकिल की मदद से कर रहे हैं। क्योंकि गन्ना क्यारियों लगाया जाता है जिससे बीच में जगह होती है और वहां से चलकर किसान अगल-बगल की क्यारी के पत्ते एक साथ में निकाल देंगे। यहां पर किसी तरह की मेहनत नहीं आएगी। बस मोटरसाइकिल चलाना होगा । बाकी लीफ स्ट्रिपर मशीन पत्ते निकाल देगी।

यह भी देखें- एक हाथ से खड़े-खड़े होगी खेत की जोताई, इसके आगे ट्रैक्टर भी फेल, Video में देखें दमदार मशीन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद