जंगली जानवर दुम-दबाकर भागेंगे, रात को भी नहीं करेंगे खेतों में अटैक, Video में देखें देसी जुगाड़ से किसान ने किया कमाल। चलिए जानते हैं यह लाइट कैसे काम करती है। इसे कैसे बनाया गया है।
जंगली जानवर दुम-दबाकर भागेंगे
नमस्कार मेरे प्यारे किसान भाइयों। आज हम आपके लिए फिर एक नया वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें आपको फसलों से जंगली जानवरों को कैसे बचाना है इसका एक जुगाड़ बताया गया है। इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके आप घर में चैन की नींद सो सकते हैं और यह लाइट आपके खेतों की रखवाली करेगी। इसमें आवाज भी आती है। जिससे जंगली जानवर खेत से दूर रहेंगे। चलिए जानते हैं यह काम कैसे करती है और वीडियो में भी इसे देखेंगे।
खेत की सुरक्षा करेगी टॉर्च
दरअसल इस लाइट को किसान ने बनाया है। जिसे आप खेत के बीचो-बीच लगा लेंगे तो फिर यह लाइट चारों तरफ घूमेगी। इसमें आपको दो बटन मिलेंगे। जिससे आप लाइट को बंद चालू कर पायंगे। इस लाइट से निकलने वाली आवाज को भी कंट्रोल कर पाएंगे। जैसे ही आप आवाज वाली बटन दबाते हैं तो यह सायरन की तरह बजने लगेगा और एक-एक मिनट में बजकर जानवरों को खेतों से दूर रखेगा। इस तरह जब लाइट चारों तरफ घूमेगी और सायरन बजेगा तो जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई है।
Video में देखें देसी जुगाड़
नीचे लेकर वीडियो में आप देख सकते हैं यह लाइट किस तरीके से काम करती है। इसे बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है। इसमें यह भी बताया जा रहा है कि इसमें बैटरी लगी होगी जो 12 वोल्ट चार्जर से चार्ज होगी और 12 घंटे तक चलेगी। इस तरह अगर आप शाम के समय से चार्ज करके छोड़ देंगे तो पूरी रात यह काम आएगी।
यह भी देखे-₹1 नहीं होगा खर्च, किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़, Video में देखें बरसात में स्टार्टर कैसे बचाएं