अनाज-सब्जी नहीं इस चारे की खेती से सालाना होगी एक हेक्टेयर से 5 लाख रु की कमाई, जानिये खर्चा और फसल का नाम

अनाज-सब्जी नहीं इस चारे की खेती से सालाना होगी एक हेक्टेयर से 5 लाख रु की कमाई, जानिये खर्चा और फसल का नाम।

अनाज-सब्जी नहीं इस चारे की खेती में है मुनाफा

किसान भाइयों को खेती में कई तरह की चुनौतियां आती है। जैसे की जंगली जानवर फसल का नुकसान पहुंचाते हैं। विभिन्न तरह के कीट और रोग भी लगते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जो कि भले एक चारा है लेकिन फिर भी जंगली जानवर इसे नहीं खाएंगे। क्योंकि यह औषधि गुण से भरा हुआ है। इसकी गंध ऐसी होती है कि जानवरों का इसके लिए खतरा नहीं होता है। इसे वह नष्ट नहीं करते हैं। दरअसल हम लेमनग्रास की बात कर रहे हैं। आपको बता दे कि इसका तेल महंगा बिकता है।

लेमनग्रास की बिक्री करके भी किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और एक हेक्टर से 5 लाख तक का मुनाफा ले सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि लेमन ग्रास की खेती कैसे होती है। इसके बाद हम जानेंगे कि इसकी डिमांड कहां रहती है और कितनी कैसे कीमत मिलती है।

लेमनग्रास की खेती कैसे होती है

लेमनग्रास उगाना आसान है। आजकल लोग गमले में लेमनग्रास लगा लेते हैं। लेकिन अगर खेती की बात करें तो मुनाफा लेने के लिए हर चीज के बारे में व्यवस्थित जानकारी लेनी चाहिए। जिसमें समय के बात करें तो फरवरी से जुलाई के बीच किसान इसकी खेती कर सकते हैं। एक बार इसकी खेती कर लेंगे तो 5 से 6 साल तक किसी से कमाई होगी। 1 साल के भीतर तीन से चार बार कटाई करके कमाई कर सकते हैं। इससे तेल निकलता है। जिसकी बिक्री करके कमाई करते हैं।

सालाना इससे 3 से 5 लीटर तेल मिल जाता है। वह भी एक कट्ठा की जमीन से। इस तरह किसान भाई अगर इसकी खेती करते हैं तो बता दे की नर्सरी बेड तैयार मार्च अप्रैल में ही कर लेते हैं। फिर खेती कर लेते हैं। कहा जाता है कि हर दो-तीन साल बाद इससे अधिक उत्पादन मिलता है। यानी कि पहले दो एक-दो साल जितनी कमाई होगी उससे अधिक कमाई आने वाले वर्षों में होगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

लेमनग्रास की मांग और कीमत

लेमनग्रास की मांग कई जगह में कई कंपनियां ऐसी है जो लेमनग्रास की थोक में किसान से खरीदी करती है। जैसे की कॉस्मेटिक का प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां, साबुन तेल बनाने वाली कंपनियां, आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनियां, सभी इस ग्रास की डिमांड करती है। आजकल लोग घर पर कमरे में से आकार चाय में डालकर पीना पसंद करते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो 1000-1500 इसके तेल की कीमत होती है। तीन-चार कटाई में 100 से 150 लीटर तेल इससे मिलता है। एक हेक्टेयर से हर साल 325 लीटर तक तेल किसान प्राप्त करेंगे।

जिससे अगर 1200-1500 रुपए लीटर के हिसाब से जाता है इस हिसाब से आप देख सकते हैं की 4 से 5 लाख रुपए तक का इससे मुनाफा ले सकते हैं और इसे बहुत ज्यादा देख रहे की जरूरत नहीं होती। इसमें लागत कम दिया। जिसकी वजह से किसानों को मुनाफा है। जी हां बताया जाता है कि 20 से ₹40000 तक इसमें खर्चा आता है। वह भी जो किसान सालों से खेती करते आ रहे हैं जिनके पास सभी सुविधाएं हैं तो उनके लागत और ज्यादा कम हो जाती है।

यह भी पढ़े- 25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद