घर की छत पर उगाएं पिस्ता का पौधा, बाजार से 1500 रु किलो बिकने वाला पिस्ता खरीदने की नहीं होगी झंझट फ्री में हो जाएगा काम, जाने प्रोसेस

घर की छत पर उगाएं पिस्ता का पौधा, बाजार से 1500 रु किलो बिकने वाला पिस्ता खरीदने की नहीं होगी झंझट फ्री में हो जाएगा काम, जाने प्रोसेस।

घर की छत पर उगाएं पिस्ता का पौधा

पिस्ता एक बहुत ज्यादा महंगा ड्राई फ्रूट है लेकिन इसको आप अपने घर में भी उगा सकते है जिससे आपको बाजार से इतना महंगा ड्राई फ्रूट ख़रीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और घर में ही होगी पिस्ता की बागवानी। पिस्ता सेहत के लिए बहुत लाभकारी फल होता है इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते है लेकिन इसका भाव इतना ज्यादा होता है की कुछ लोग इसको खरीद ही नहीं पाते है ऐसे में अगर आप अपने घर में इसका पौधा लगाएंगे तो आपके पैसे भी बचेंगे और ताजा फल खाने को मिलेगा तो चलिए जानते है पिस्ता का पौधा घर में कैसे लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

बाजार से पिस्ता खरीदने की नहीं होगी झंझट

पिस्ता का पौधा घर में लगाना बहुत आसान है बस आपको पौधे की देखभाल अच्छे से करनी है। पौधा लगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला तैयार करना होगा गमले में गोबर की खाद, हल्की दोमट मिट्टी और थोड़ी रेत को मिक्स कर के भरना है। मिट्टी में जल निकास अच्छा होना चाहिए जिससे पानी का भराव नहीं हो। इसके बाद मिट्टी में गड्ढा खोदकर पिस्ता के पौधे की रोपाई करनी है पिस्ता का पौधा आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में मिल जायेगा। और आप इसको बीज से भी लगा सकते है। गमले को ऐसी जगह रखें जहां पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके। पौधे में कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए। पौधे में पिस्ता उगने में करीब 3 से 4 साल लग सकते है।

पिस्ता के फायदे

पिस्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है पिस्ता में विटामिन C, विटामिन A, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नेशियम आदि कई पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है पिस्ता खाने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। पिस्ता डायबिटीज के मरीज के लिए बहुत लाभकारी होता है इसके सेवन से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। पिस्ता को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए जिससे सेहत में कई फायदे देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फलों के पौधे, ताजगी और स्वाद का जबरदस्त कॉम्बो पैक सेहत भी रहेगी तंदुरस्त, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment