Gardening Tips: राई के पौधे में अपनाएं नानी माँ का तगड़ा नुस्खा, 1 से 2 हफ्ते में मिलेगी ढेरों राई, नहीं लानी पड़ेगी 54 रुपए की महंगी राई

Gardening Tips: राई के पौधे में अपनाएं नानी माँ का तगड़ा नुस्खा, 1 से 2 हफ्ते में मिलेगी ढेरों राई, नहीं लानी पड़ेगी 54 रुपए की महंगी राई

Gardening Tips

दोस्तों राई भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है जो भोजन को स्वादिष्ट बनती है। साथ ही राई का इस्तेमाल हम तरह-तरह के व्यंजनों में करता है। राई की डिमांड बाजार में बहुत ही तेजी से होती है। लेकिन कई लोग घर में ही राई का पौधा लगाना कई लोग पसंद करते हैं।

जिससे उनके खर्चों की बचत हो पाए और उन्हें बाजार से महंगी राई खरीद कर नहीं लाना पड़े। आज हम भी आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स के जरिए राई का पौधा अपने घर पर कैसे लगाना है। उसके बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आपका राई का पौधा अच्छी तरह से क्रोध कर पाए और इसमें बहुत ही अच्छा पैदावार हो पाए

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गिलकी के पौधे में डालें घर पर बनी नीम की खली, इन शानदार टिप्स से हो जाएगी पौधे में गिलकी की भरमार, एक बार कर ली बागवानी तो मिलेंगे ढेरों फायदे…

अपनाएं नानी माँ का तगड़ा नुस्खा

दोस्तों राई का पौधा घर के गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार कर लेना होगा। आपको राई के बीजों को मिट्टी में मिलना होगा। साथ ही आपको इसमें 20% वर्मी कंपोस्ट 20% को कोकोपिट और 20% नाम की खली का इस्तेमाल करना है। साथ ही मिट्टी तैयार होने के बाद आपको का पौधा या इनमें बीजों की बुवाई कर सकते हैं, जिसके बाद आपको इनमें पर्याप्त पानी देना होगा।

फिर आप 1 से 2 हफ्ते में ही देखेंगे कि आपकी राई का पौधा बहुत ही अच्छी ग्रोथ करना शुरू कर देगा। साथ ही इसमें बहुत ही अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा। कई लोग इनमें फर्टिलाइजर और केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह काफी गलत है। बाजार में महंगे महंगे फर्टिलाइजरों में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपके पौधे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आप नेचुरल तरीके से ही अपने पौधे की ग्रोथ करें।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गमले में इस कमाल के तरीके से उगाये मूली, ये खास खाद करेगी मूली के पौधे में जबरदस्त पैदावार, बांटना पड़ जाएगी मोहल्ले के लोगों को ढेरों मूली

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद