Gardening Tips: गमले में इस कमाल के तरीके से उगाये मूली, ये खास खाद करेगी मूली के पौधे में जबरदस्त पैदावार, बांटना पड़ जाएगी मोहल्ले के लोगों को ढेरों मूली

Gardening Tips: गमले में इस कमाल के तरीके से उगाये मूली, ये खास खाद करेगी मूली के पौधे में जबरदस्त पैदावार, बांटना पड़ जाएगी मोहल्ले के लोगों को ढेरों मूली

Gardening Tips

बाजार में सब्जी और फलों के दाम आसमान पर चढ़ गए हैं। साथ ही फलों और सब्जियों की कीमतें भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण लोग इनकी बागवानी अपने घर पर ही करना पसंद करते हैं और तरह-तरह के फल और सब्जियों को उगाना पसंद करते हैं। फल और सब्जियों को उगाना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है। साथ ही हमें इनमें किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए और किस चीज का नहीं। इसकी जानकारी होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

कई बार हम ऐसी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसे हमारे पौधे खराब हो जाते हैं और हमें इन्हें उखाड़ कर फेंकना पड़ जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते यदि आपने अपने घर में मूली का पौधा लगाया है और उसमें किसी प्रकार की समस्या आ गई है तो आप आसानी से इस नुस्खे से अपने घर के मूली के पौधे में पैदवार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: जी हाँ! बच्चों के लिखने वाली चॉक गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, सिर्फ 10 दिनों में गुड़हल के पौधे में हो जाएगी खिलखिलाते फूलों की बौछार

कैसे करें इस खास खाद का इस्तेमाल ?

  • मूली उगाने के लिए सबसे पहले मूली के बीज मार्केट से अच्छी ब्रीड की खरीदनी पड़ेगी क्योंकी जितनी अच्छी मूली की बीज होगी उतना अच्छा पैदावार मूली का होगा मूली के बीज खरीदने के बाद आप इस बीज को एक टिशू पेपर पर इस बीज को रखे
  • फिर दूसरे टिशू पेपर से इसको ढाक कर इसके ऊपर कुछ पानी के फवारे मार दे और कुछ देर छोड़ दे फिर मिट्टी में कुछ उर्वरक मिला ले।
  • साथ ही आपको इसमें 30% वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करना है और 20% कॉकपिट का भी इस्तेमाल आपको मूली का पौधा लगाते समय करना है इससे और भी अच्छा पैदावार हो पायेगा।
  • फिर इसमें थोड़ा सा पानी का फुहारा मार कर धुप में आप मिट्टी को 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ फिर मिट्टी को किसी भी गमले में डाले महीने बाद आप मूली की अच्छी उपज प्राप्त कर लेंगे।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: आँवले के पौधे में डालें ये पीला पानी, केवल 7 दिनों में ढेर आँवले की मिलेगी बंपर पैदावार, 100% काम करेगा ये उपाय

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद