Gardening Tips: गिलकी के पौधे में डालें घर पर बनी नीम की खली, इन शानदार टिप्स से हो जाएगी पौधे में गिलकी की भरमार, एक बार कर ली बागवानी तो मिलेंगे ढेरों फायदे…
Gardening Tips
दोस्तों गिलकी की सब्जी हर कोई इंसान को बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। साथ ही लोग इसका सेवन करना अधिक से ज्यादा अधिक पसंद करते हैं और उसे अपनी डाइट में शामिल करना भी चाहते हैं इसके फायदे इतनी शानदार है कि यह आपको कई स्वास्थ्य लाभ देते हैं और साथ ही साथ बड़ी से बड़ी बीमारी से आपको छुटकारा दिलाते हैं।
लेकिन की सब्जी बाजार में बहुत ही ज्यादा महंगी मिलती है। जिस कारण लोग इसे अपने घर पर उगाना पसंद करते हैं, लेकिन का पौधा लगाने में हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हमें इनमें महंगे महंगे बाजार से लाए हुए फर्टिलाइजर और केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह हमारे पौधों को नुकसान पहुंच जाते हैं जिससे हमारे पौधे खराब हो जाते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपनी गिलकी के पौधे में अच्छा पैदावार कर पाएंगे और इसकी ग्रोथ कभी भी नहीं रुकेगी और आपकी गिलकी के पौधे में आपको कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलेगी और आसानी से आप नेचुरल तरीके से इसकी ग्रोथ कर पाएंगे।
टिप्स 1
- दोस्तों नीम की खाली बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीम की पत्ती और निंबोला को लेना होगा। अब हमें नीम की पत्ती को निकाल कर इन पत्तियों को अच्छे से सुख लेना है।
- अच्छे से सूखा लेने के बाद इन सूखी पत्तियों को क्रश कर ले और इसके साथ ही आपको निंबोला को भी सूखा लेना है।
- अब इन सुखी नीम की पत्ती और निंबोला को अच्छे से मिक्स करके एक मिक्सर में इसका बारीक सुख पेस्ट बनाकर तैयार कर ले।
- बस यह पावरफुल नीम की खली तैयार हो जाएगी, इसे किसी जार में भर कर रख दे, इसके बाद आप अपने गिलकी के पौधे में या फिर अन्य पौधों में भी इस नीम की खली को इस्तेमाल कर सकते है।
टिप्स 2
दोस्तों आपको किसी के पौधे में नीम की खली का इस्तेमाल करना है। यह गिलकी के पौधे में लगे फंगस को दूर करेगा। साथ ही यदि आपको किसी कीटनाशक के इस्तेमाल करने से गिलकी के पौधे में एक इसी प्रकार की समस्या देखने को मिली है तो यह नीम की खली उसे भी दूर करते हैं। नीम की खली पेड़ पौधों की पैदावार करने में सहायक होती है। साथ ही यह पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं जिससे भरपूर पोषण मिलता है।
पेड़ पौधों को और साथ ही आप इस नीम की खली का इस्तेमाल अन्य पेड़ पौधों के उगाने में भी कर सकते हैं जिससे आपका फिर पौधों को कभी भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और वह मिल जाएंगे नहीं और उनके ग्रोथ की काफी ज्यादा अच्छी होना शुरू हो जाएगी।