ये चीज मनी प्लांट को गर्मी से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है।
मनी प्लांट के मुरझाए पौधे में भी आएगी नई पत्तियां
आज हम आपको ये बताएंगे की गर्मी के मौसम में मनी प्लांट को कैसे हरा भरा रखना चाहिए इस मौसम में पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योकि तेज धूप पौधे को सूखा देती है। गर्मियों के दिनों में पौधे में पानी खाद का खास ध्यान रखना चाहिए क्योकि इन दिनों इंसान बिना पानी के बीमार हो जाता है तो फिर ये तो पौधे है मनी प्लांट में इस घोल का इस्तेमाल बेहद लाभकारी माना जाता है इससे पौधे को पोषण मिलता है जिससे पौधा तेज धूप को भी सहन कर सकता है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

गर्मी में मनी प्लांट में डालें ये स्पेशल घोल
गर्मी में मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको खट्टी दही से बना घोल के बारे में बता रहे है दही में लैक्टोबैसिलस नामक बैक्टीरिया होते है जो पौधे के लिए फायदेमंद होते हैं इसके अलावा दही में नाइट्रोजन और फास्फोरस भी होते है जो मनी प्लांट के विकास के लिए आवश्यक होते है दही मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या को बढ़ाता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। दही एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर की तरह काम करता है जो पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करता है। मनी प्लांट में खट्टी दही से बने घोल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
गर्मी में मनी प्लांट में खट्टी दही से बना घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच खट्टी दही को डालकर अच्छे से घोलना है फिर मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में इस मिश्रण को डालना है जिससे पौधे को पोषण मिलेगा और पौधा तेज गर्मी को सहन कर सकेगा और पौधे की ग्रोथ में तेजी से वृद्धि होगी। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है।