अप्रैल में इस चारे की खेती से 1 लाख रुपए कमा सकते हैं किसान, कम पानी में होगी बंपर पैदावार, जानिए मुनाफे का गणित

अनाज और सब्जियां की खेती तो बहुत कर लिया अब इस लेख चारे की खेती के बारे में जानेंगे। जिससे गर्मी में खाली पड़े खेत से लाखों की कमाई की जा सकती है-

चारे की खेती

इस समय कई किसान गेहूं, सरसों, चना आदि की कटाई में लगे हुए हैं। इसके बाद खेत खाली हो जाएगा। तो अगर चाहे तो खाली पड़ी जमीन में चारे की खेती करके कुछ समय में लाखों रुपए के आमदनी ले सकते हैं। क्योकि गर्मी में पशुपालको को चारे की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। वह चारा की डिमांड करते है। इसमें 1 एकड़ की जमीन से एक लाख का मुनाफा हो सकता है। जिसके बारे में आगे आपको जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल, मीठे दूधिया बाजरे की खेती की बात कर रहे हैं। मीठा दूधिया बाजार एक चारा है। जिसका सेवन पशु करते हैं, और इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है। एक एकड़ से करीब लाख रुपए कमाए जा सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- हड्डियों को मजबूत और पाचन को दुरुस्त करने वाले इस फल की खेती के लिए 38 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए योजना

कितने बीज की करें बुवाई

मीठा दूधिया बाजरा की खेती करेंगे तो एक हेक्टेयर में चार से पांच किलो बीजों की जरूरत पड़ती है। जिसकी बढ़िया से बुवाई करने से पहले खेल के जुताई करें, गहरी जुताई करेंगे तो बेहतर होगा। एक एकड़ में आपको बता दे की 100 टन से अधिक उत्पादन मिलता है। बाजरा की कुछ और भी वैरायटी है जैसे कि पीएनबी 233, यह हाइब्रिड मुलायम, चौड़े और लंबे पत्ते वाली वैरायटी है। जिसकी पैदावार 1100 क्विंटल प्रति एकड़ में देखने को मिलती है। इसकी भी खेती किसान भाई कर सकते हैं।

प्रति एकड़ ₹100000 की कमाई कैसे होगी

1 एकड़ में अगर घास की खेती की जाती है, तो आपको बता दे कि अगर कीमत ₹1 किलो भी जाती है तो भी ₹100000 इससे कमाया जा सकते हैं। क्योंकि उत्पादन इतना शानदार मिल रहा है। मीठा बाजार जो किसान दो से चार एकड़ में लगाते हैं वह दो से चार लाख रुपये कमाई भी कर लेते हैं। बाजरे की खेती सुखा रोधी फसल होती है। कठोर परिस्थितियों में बढ़िया उत्पादन देती है।

बाजार भोजन के साथ चारा के लिए भी अच्छा विकल्प माना जाता है। बाजरे की खेती में कीट का असर नहीं होता। इसलिए गर्मियों में लगाने के लिए बढ़िया है। यह खरीफ सीजन की फसल है। इसे बहुत ज्यादा रासायनिक उर्वरक की जरूरत नहीं होती। गोबर खाद से भी अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- अप्रैल में यह 4 सब्जियां लगाकर 5 से 6 लाख रु कमा सकते हैं मुनाफा, मिलेगा बंपर उत्पादन, तापमान का नहीं होगा असर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद