गर्मी में पौधों को कीटों से बचाएगा यह देसी कीटनाशक, रसोई में रखी यह चीज करेगी पैसों की बचत, जानिए कैसे

गर्मी में पौधों में कीटों की अधिक समस्या देखने को मिलती हैं। लेकिन इसके लिए बाजार से कीटनाशक खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानें घर पर कीटनाशक कैसे बनाएं-

गर्मी में कीटों की समस्या

गर्मी में अगर आप फूल, फल, सब्जी आदि के पौधे लगाते हैं तो आपको बता दे की इस समय कीटों की समस्या बहुत ज्यादा आती है। आपको निरंतर निरीक्षण करते रहना चाहिए। नहीं तो यह कीट पत्तियों पर आक्रमण करते हैं और धीरे-धीरे पौधे को भी सुखा देते हैं। कई तरह के सफेद-काले कीट आते हैं जो की पूरे बगीचे को तबाह कर सकते हैं। लेकिन गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण रासायनिक कीटनाशक डालने से दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। इसीलिए आपको बताते हैं मुफ्त का देसी कीटनाशक।

यह भी पढ़े-नींबू के पौधे में सालों से फल नहीं आ रहा है तो 2 चम्मच यह खाद पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें, लबालब नींबू से भर जाएगा पौधा

देसी कीटनाशक कैसे बनाएं

दरअसल, लहसुन से कीटनाशक बनाने जा रहे हैं। लहसुन आसानी से घर पर मिल जाएगी। लहसुन का इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन इसमें जो गुण होते हैं उनसे कीटों को भी दूर किया जा सकता है। जिसके लिए आपको हम स्प्रे बनाने की जानकारी देने जा रहा है, यह महंगे कीटनाशकों से भी अच्छा काम करेगा। पौधों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। पौधों में लगे कीटों पर लहसुन से बना स्प्रे करके अच्छा परिणाम देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं लहसुन की कलियों से कीटनाशक कैसे बनाएं।

  • सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को पीसना है, और एक पेस्ट तैयार करना है।
  • इसके बाद इस पेस्ट में एक चम्मच वनस्पति तेल मिलाना है, और रात भर के लिए रख देना है।
  • दूसरे दिन इसमें करीब चार कप पानी मिला लीजिए और छान कर एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
  • फिर जहां पर कीटों की समस्या दिखाई दे रही है वहां पर पत्तियों के ऊपर और नीचे भी बढ़िया से स्प्रे कर दीजिए।
  • स्प्रे सुबह या शाम के समय ही करना चाहिए। शाम का समय ज्यादा बेहतर होगा। जब धूप नहीं होती। कीटनाशक रात भर में बढ़िया असर करेगा।

यह भी पढ़े- वायु शुद्ध करने वाले पौधे घर को रखेंगे ताजा, प्रदूषण से करेंगे आपके घर की सुरक्षा, जानें कौन-से पौधे हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करते है?

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद