वाह जी वाह! छोटे किसानों की निकल पड़ी, एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़, Video में देखे तगड़ी मशीन

वाह जी वाह! छोटे किसानों की निकल पड़ी, एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़, Video में देखे तगड़ी मशीन। जिससे कम खर्चे में पूरा खेत खुद से जोत लेंगे किसान।

छोटे किसानों की निकल पड़ी

हमारे देश की एक बड़ी जनसंख्या आज भी खेती किसानी पर निर्भर है। लेकिन खेती-किसानी में खर्च भी बहुत आता है। किसान समय बचाने और मेहनत कम करने के लिए खेती में कई तरह के कृषि यंत्र का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि ट्रैक्टर। लेकिन हर किसान अपने लिए ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता। जबकी ट्रैक्टर खेती किसानी का एक जरूरी यंत्र होता है। मगर छोटे किसानों के लिए भी कई तरह के कृषि यंत्र आते हैं। जिनका आसानी से वह इस्तेमाल कर लेते हैं और वह सस्ते भी मिलते हैं। तो चलिए आज हम किसानों के लिए एक कमाल का वीडियो लेकर आए।

एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़

हमारे गांव में कई ऐसे किसान है जो कि आज भी बैल के द्वारा खेत की जुताई करते हैं। जिसमें बड़ी मेहनत लगती है। पूरे-पूरे दिन घंटो धूप में किसान पशु के साथ खेतों की जुताई करते हैं। लेकिन अगर किसान चाहे तो इस काम को आसान करने के लिए माइक्रो टिलर मशीन ले सकते हैं। तो चलिए दिखाते हैं यह मशीन कैसे काम करती है।

यह भी देखें- इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप, बचा दिया खाद का पैसा, Video देख ही सुकून ले रहे किसान, कमाल का है जुगाड़

Video में देखे तगड़ी मशीन

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं एक व्यक्ति खेत की जुताई करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसमें आप देखेंगे की मिट्टी एकदम सख्त है लेकिन फिर भी व्यक्ति ने माइक्रो टिलर की सहायता से एक हाथ से ही बढ़िया खेत की जुताई की है। यह ट्रैक्टर से कई गुना ज्यादा सस्ता होता है। लेकिन खेत की जुताई बढ़िया से करता है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने अन्य किसान साथियों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। यह सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि बागवानी करने वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी देखें- ये हुआ न देसी जुगाड़, बैल करेंगे 15 मिनट में खेतों में स्प्रे, मजदूर का खर्चा और समय दोनों की बचत, Video में देखें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद