गेहूं के भंडारण से पहले बरते यह सावधानियां, वरना चूहें, कीड़े और फफूंद कर देंगे गेहूं के दाने खराब। गेहूं की फसल की कटाई हर तरफ शुरू की जा चुकी है। अब ऐसे में गेहूं के भंडारण को लेकर किसानो को सोचना होता है। गेहूं की फसल को आपको बोरियो में या फिर कोठियों में भरने का सोच रहे है तब आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।
गेहूं भंडारण के टिप्स
गेहूं की फसल का भंडारण करने वाली जगह को साफ और सूखा रखना चाहिए, जिससे चूहों, कीड़ों और फफूंद से गेहूं को बचाने के लिए कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिए। आपको इस बात पर खास ध्यान रखना चाहिए कि भंडारण की जगह में नमी का स्तर बहुत ही कम रखना चाहिए।
यह भी पढ़े: अप्रैल के महीने में उगाए ये फायदेमंद सब्जिया, संपत्ति का जीवन में होगा आगमन
गेहूं को भंडारण करने का सही तरीका
गेहूं का भंडारण करने के लिए आप बोरियों या धातु के ड्रम में भर सकते हैं। गेहूं की फसल को आप जूट की बोरियां या फिर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर सकते है। गेहूं की फसल को आप बड़े स्तर पर भंडारण करना चाहते है तो इसके लिए गोदाम या साइलो का इस्तेमाल कर सकते है।
भंडारण के समय बरतें यह सावधानियां
गेहूं की फसल को हर लगभग 15-20 दिनों में भंडारण की जगह की जांच करते रहना चाहिए। अगर आपको गेहूं में कोई कीड़ा या फिर खराबी नजर आए तब तुरंत अनाज को सूखा लेना चाहिए और इसका उपचार कर लेना चाहिए। गेहूं की फसल को समय-समय पर धूप दिखाएं जिससे की इसमें किसी प्रकार की कोई नमी या फिर कोई कीट ना लग जाए। जहां आप गेहूं की फसल को प्लास्टिक शीट या फिर एयर-टाइट कंटेनर में भरते है तब इसमें कोई कीट अंदर ना जा पाए। इस प्रकार आप गेहूं की फसल को सुरक्षित रख सकते है।
यह भी पढ़े: सरसों के मंडी रेट में आया फिर 100 रूपए का उछाल, जाने 28 मार्च का ताजा सरसो का मंडी भाव