छोटे किसान भूल जाएंगे ट्रैक्टर, ये पावर ट्रिलर करेगा तगड़ी जुताई, Video देख लेने का पड़ जाएगा मन

छोटे किसान भूल जाएंगे ट्रैक्टर, ये पावर ट्रिलर करेगा तगड़ी जुताई, Video देख लेने का पड़ जाएगा मन । देखिये कितना बढ़िया जोत रहा खेत।

छोटे किसान भूल जाएंगे ट्रैक्टर

आज भी देश की बड़ी जनसंख्या खेती करके जीवन यापन कर रही है। लेकिन समय के साथ-साथ खेती का काम भी आसान हो गया है। बाजार में इस तरह के कृषि यंत्र मिल रहे हैं कि बिना मेहनत के किसान खेती-किसानी कर सकते हैं। लेकिन सभी किसान इतने सक्षम नहीं होते कि वह अपने लिए ट्रैक्टर खरीद सके। क्योंकि ट्रैक्टर खेती किसानी से जुड़ा एक अहम कृषि यंत्र है तो अगर छोटे किसान चाहे तो एक पावर टिलर ले सकते हैं। पावर टिलर बाजार में कई रेट में मिलते हैं। चलिए आज हम आपको एक कमाल का पावर टिलर का वीडियो दिखाने जा रहे हैं।

ये पावर ट्रिलर करेगा तगड़ी जुताई

पावर टिलर की मदद से किसान अच्छी खासी जोताई कर सकते हैं। इससे खेती के लिए बढ़िया से मिट्टी तैयार हो जाती है। यह ट्रैक्टर से सस्ता भी आता है। जिसकी वजह से छोटे किसानों के लिए यह बेस्ट है। पावर टिलर मशीनों को इस्तेमाल करना भी आसान होता है। खेती के साथ-साथ जो लोग बागवानी या गार्डनिंग करते हैं उनके लिए भी यह मशीन बढ़िया होती हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं।

यह भी देखें-घर में रहे या नहीं पौधों में डलेगा पानी, माली की यह जबरदस्त ट्रिक है कमाल, Video में देखिये पौधों में पानी डालने का जुगाड़

देखिये Video

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं एक कमाल की पावर टिलर मशीन दिखाई गई है। जिसका नाम Cub cadet Ft550 लिखा हुआ है। इस तरह के पावर टिलर 1 लाख से कम दाम के होते हैं। लेकिन कुछ पावर ट्रिलर मशीन 30-35 से शुरू होकर 90 हजार तक मिलती है।

अगर आपके साथ ऐसे किसान जुड़े है जिनके यह मशीन काम आ सकती है तो उनको यह लेख शेयर कर सकते है।

यह भी देखें-मक्के के किसानों के लिए 3 फ्री के जुगाड़, काम कर देंगे आसान, बढ़ा देंगे पैदावार, Video में देखिये बेहद आसान जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद