भैंसों की ये 4 नस्लें बहाएंगी दूध की नदियां, बाल्टी भर-भर के देंगी दूध, पैसा ही पैसा होगा

भैंसों की ये 4 नस्लें बहाएंगी दूध की नदियां, बाल्टी भर-भर के देंगी दूध, पैसा ही पैसा होगा।

ज्यादा दूध देने वाली भैंसे मालामाल कर देंगी

दूध का व्यवसाय करने वाले ज्यादातर भैंसों का पालन करते हैं। भैंसे ज्यादा मात्रा में दूध देती है। लेकिन भैंसों की कुछ नस्ल ऐसी है जो की अन्य भैंसों की तुलना में ज्यादा दूध देती है। जिससे पशुपालक अधिक कमाई कर सकते हैं। जबकि खर्च, मेहनत उतनी ही आएगी। इसीलिए आज हम इस लेख के जरिए आपको भैंसो की चार ऐसी नस्लों की जानकारी देने जा रहे हैं जो की 1850 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं।

भैंसों की ये 4 नस्लें बढ़िया दूध देती है

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार 4 अधिक दूध देने वाली भैंसो के बारें में जानिये।

  • अगर ज्यादा दूध देने वाली भैंस की बात करें तो सबसे पहले तो मुर्रा भैंस का नाम आता है। मुर्रा भैंस हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के पशुपालको के पास अधिक देखने को मिलती है। यह भैंस एक ब्यांत में करीब-करीब 1750 से लेकर 1850 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। इस भैंस के दूध में वसा 9 प्रतिशत तक रहता है। मुर्रा भैंस गहरे काले रंग होती है। इसके पूछ निचले हिस्से पर सफेद धब्बे देखने को मिलते है। पशु मेलों असली मुर्रा नस्ल की भैंसो का जलवा होता है। इनकी कीमत लाखो में होती है। चलिए तीन और भैंसो की नस्ल के बारें में जानते है।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

  • इसके बाद दूसरे नंबर पर जाफराबादी भैंस की नस्ल भी बढ़िया है। यह भी ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है। यह भैंस गुजरात के पशुपालको को बहुत पसंद है। एक ब्यांत में 1000 से 1200 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। इसके सिर और गर्दन भारी आकार में होते है। इनके माथे चौड़े-चौड़े रहते है। इनकी सींग पीछे की तरफ मुड़ी रहती है। इनका रंग भी गहरा काला होता है। यह भैंस में दूध के व्यवसाय वालों के लिए बढ़िया है।
  • अधिक दूध देने वाली भैंसो को लेने में अगर बजट कम है तो सुर्ती भैंस ले सकते है। यह एक ब्यांत में 900 से 1300 लीटर दूध देती है। इसके दूध में वसा 8 से 12% होता है। इसका सिर लंबा रहता है और रंग में सिल्वर सलेटी और काले में देखने को मिलता है।
  • पशुपालक अगर चाहे तो मेहसाना भैंस का पालन कर सकते है। यह भैंस एक ब्यांत में 1200 से 1500 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है। इसका रंग काला और भूरा होता है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद