Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें ये जादुई खाद, रुकी हुई पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी से शुरू हजारों फूलों से लद जाएगा पौधा, जाने तरीका

Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें ये जादुई खाद, रुकी हुई पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी से शुरू हजारों फूलों से लद जाएगा पौधा, जाने तरीका।

गुड़हल के पौधे में डालें ये जादुई खाद

गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इसके फूल दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होता है। आज हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए घरलू नुस्खे से तैयार की गई खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे के लिए बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होती है इस खाद में ढेरों पोषक तत्वों के गुण भरपूर होते है जो गुड़हल के पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में अनगिनत फूल खिलना शुरू हो जाते है। इस खाद को आप अपने घर में आसानी से तैयार कर सकते है इसको तैयार करने में आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। तो चलिए जानते है ये खाद कैसे बनती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 फलों के पौधे, ताजगी और स्वाद का जबरदस्त कॉम्बो पैक सेहत भी रहेगी तंदुरस्त, जाने नाम

पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी से शुरू

गुड़हल के पौधे के लिए ये घरेलू नुस्के से बनी खाद बहुत फायदेमंद और असरदार होती है क्योकि इस खाद में बहुत ज्यादा तत्वों के गुण होते है। इस खाद को घर में बनाने के लिए एक कंटेनर में आधा लीटर पानी, केले और प्याज के छिलके को डालना है और साथ में थोड़ी सी सरसों की खली और गोबर के उपले को भी डालना है। इसके बाद इस कंटेनर को ढककर छांव वाली जगह पर 24 घंटे के लिए रख देना है।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में ये खाद बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होती है 24 घंटे बाद ये खाद पूरी तरह से पोषक तत्वों से भरपूर हो जाती है क्योकि केले, प्याज के छिलके और सरसों की खली में पोटैशियम, फ़ाइबर जैसे तत्व होते है जो गुड़हल के पौधे की जड़, फूल, और फल की गुणवत्ता में सुधार करते है केले के छिलके मिट्टी की सतह पर परत बनाते है जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और मिट्टी मज़बूत होती है। इसका उपयोग करने के लिए खाद में से पानी अलग कर के फिर पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके डालना चाहिए और बचे हुए पानी को पौधे में स्प्रे करना चाहिए ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और फूलों की पैदावार बढ़ती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment