सालों से नींबू के पौधे में नहीं आए फूल और फल? तो अभी मिट्टी में डालें यह 1 फ्री की चीज, असंख्य तारों की तरह पौधे में नींबू आएंगे

नींबू के पौधे में फूल और फल अधिक मात्रा में लाने के लिए कौन सी खाद इस समय दे सकते हैं, उसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है-

नींबू में फूल-फल न आने की समस्या

नींबू की डिमांड गर्मियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए घर पर नींबू का पौधा लगाना बेहतर होता है। नींबू की कीमत पिछले साल बहुत ही ज्यादा गर्मियों में बढ़ रही थी, यानी कि महंगा नींबू मिल रहा था। जिसके बाद बहुत लोगों ने अपने घर में नींबू का पौधा लगा लिया है। नींबू गमले में और जमीन पर भी लगाया जा सकता है।

जिसमें आज हम जमीन पर लगे पेड़ की बात करेंगे। अगर आपने नींबू का पेड़ लगाया हुआ है और उसमें फूल, फल नहीं आ रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में आपको एक ऐसी खाद की जानकारी दी जाएगी जिसे डालने से नींबू के पौधे में नींबू के फल और फूल आएंगे। तो अगर आपके घर में नींबू का पौधा सालों से लगा है और उसमें फूल नहीं आ रहे चाहे 2 साल, 3 साल, 4 साल या 10 साल हो गया है तो चलिए आपको बताते हैं उसमें कौन सी खाद डालने से फूल और फल भी आने लगेंगे।

यह भी पढ़े- मार्च में गमले में लगा लेंगे ये 5 सब्जियां तो रोजाना सब्जी खरीदने का खर्चा खत्म, ताजी-हरी सब्जियों से रहेंगे तंदुरुस्त

साल में 1 बार डाले यह घर

  • जिन लोगों के घर में जमीन में नींबू का पेड़ लगा है फिर वह चाहे बीज से या ग्राफ्ट विधि से लगाया गया है तो भी साल में एक बार आप यह खाद डाल सकते हैं।
  • इसे डालने के लिए सबसे पहले खरपतवार को निकाल दे, अच्छे से जमीन साफ करें।
  • उसके बाद हल्की गुड़ाई करें।
  • फिर पेड़ के निचले तने के आसपास जो नई शाखाएं जो निकली है उन्हें हटाना है।
  • जी हां जैसा की जमीन से ऊपर जितनी नई टहनी है उन्हें हटा दे। क्योंकि नई टहनी जो होती है उनमें के कीट-रोग जल्दी लगता है।
  • इसके बाद अगर पौधा 10 साल पुराना है तो तने से दो-तीन फीट की दूरी में पेड़ के चारों तरफ एक गोला बनाना है। यह गोला कम या ज्यादा पौधे की उम्र पर निर्भर करता है।
  • उसी में 6 इंच गहरी खुदाई करनी है। जैसा कि ऊपर लगी तस्वीर में दिखाया गया है।
  • इसके बाद चारों तरफ गड्ढा बन जाएगा तो उसमें 2 किलो मछली का वेस्ट यानी मछली का अपशिष्ट डालना है जो की फ्री में बाजार में मिल जाएगा।
  • इसमें मैग्निशियम, कैलशियम, बोनमिल जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसमें हल्का लकड़ी का राख मिलना है। उसके बाद डालना है।
  • फिर आधा किलो लकड़ी की राख और इस खाद के ऊपर डालनी है।
  • फिर चार-पांच किलो वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद डालनी है।
  • फिर वापस से गड्ढे को मिट्टी से भरना है।
  • जब ऊपर से दो-तीन इंच गहरा गढ्ढा बचे तो फिर हल्का पानी डालना है और फिर बचे हुए मिट्टी को वापस से डाल देना है।
  • इसके बाद कुछ एक्स्ट्रा मिट्टी डालनी हैं, ताकि पौधे की जड़ों में ज्यादा पानी न जाए। पौधे में जब फूल आते हैं उस समय पानी बहुत कम देना चाहिए। ना के बराबर पानी देना चाहिए। नहीं तो फूल गिरने लगते हैं।
  • इस लेख में बताई गई दो-तीन खाद अगर साल में एक बार डाल देते हैं तो पौधे में फूल, फल अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े- फरवरी-मार्च में फ्री में लगाएं गुड़हल का पौधा, 100% कटिंग लगने की है गारंटी, जानिए सही तरीका, घर में कभी नहीं होगी फूलों की कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद