तेज धूप पौधों का नहीं कर पाएगी बाल भी बांका, यह 2 ठंडी खाद डालें, पौधे रहेंगे कूल-कूल, सूखने मुरझाने की समस्या होगी खत्म

गर्मी में पौधे सूखने से बचना चाहते हैं तो चलिए आपको ठंडी खाद की जानकारी देते हैं, जिससे बगीचा रहेगा हरा-भरा।

गर्मी में पौधे सूख जाते हैं

अगर आपको बागवानी का शौक है तो आप पौधे को बचाना जरूर चाहेंगे, क्योंकि गर्मी में पौधे सूख जाते हैं। जी हां इस साल तो तापमान अभी से बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। दिन में बहुत तेज धूप रहती है। जिससे पौधे मुरझाए हुए नजर आते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप पौधों को पोषण देंगे धूप से उन्हें बचाएंगे। समय पर पानी देंगे तो वह नहीं सूखेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं दो ठंडी खाद के बारे में जिससे पौधों को सूखने से बचा सकते हैं। क्योंकि उन्हें गर्मियों में भी पोषण मिलेगा, जिससे पौधे में शक्ति बनी रहेगी।

गर्मी में पौधे

यह भी पढ़े-1 चम्मच किचन में रखी ये चीज करेगी जादू, गुच्छों में आएंगे रिकॉर्ड तोड़ नींबू, टूट जाएगा रिकॉर्ड, अगर किसी पौधे में सालों से नहीं आ रहे फल तो जानें वजह

गर्मी के लिए ठंडी खाद

गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडी खाद देकर उन्हें पोषण दिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें-

  • सबसे पहले हम सूखी पत्तियों की खाद की बात करेंगे जो कि बगीचे से ही बन जाएगी। जी हां बगीचे में जो पत्तियां गिर जाती है उन्हें इकट्ठा करके सुखा करके उनसे खाद बना सकते हैं। जिसके लिए कई तरीके आपको मिल जाएंगे। जिसमें से एक तरीका यह भी है कि प्लास्टिक के डब्बे में सूखी पत्तियों को डालें और उसमें पानी और छाछ का मिश्रण डालें। 2 महीने बाद यह एक खाद का रूप ले लेगी। जिसे मिट्टी में मिलाकर पौधों को पोषण दे सकते हैं।
  • दूसरे खाद की बात करें तो छाछ से खाद बना सकते हैं। जिसे कुछ लोग मठ्ठा के नाम से भी जानते है। जिसमें छाछ को एक प्लास्टिक के डब्बे में रखना है और उसमें एक तांबे का कोई बर्तन डाल सकते हैं, और 10 दिन के लिए इसे छोड़ देना है। फिर 200 मिलीलीटर मात्रा में, 1 लीटर पानी मिलाकर पौधों को देना है। यह खाद के अलावा पौधों को फंगल से मुक्त करता है। अगर पौधों में छांछ और पानी मिलाकर छिड़का जाए तो रोग-कीड़े से भी सुरक्षा मिलती है। इससे पौधे का विकास अच्छा होता है फल फूल भरपूर मात्रा में आते है।

यह भी पढ़े- अमरूद के पौधे में फरवरी में डालें यह फ्री की खाद, हर डाली फलों से लद जाएगी, स्वादिष्ट ताजा फल घर में खाने को मिलेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद