नींबू के पौधे में अगर सालों से फल नहीं आ रहा है तो चलिए आपको बताते हैं इसका कारण क्या है, और नींबू के पौधे से ज्यादा फल लेने के लिए क्या करना चाहिए-
नींबू के पौधे में फल न आने का कारण
नींबू का इस्तेमाल गर्मियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर पौध तैयार करके फ्री में नींबू प्राप्त कर सकते हैं। जिनका स्वाद भी बढ़िया होगा और रसीले भी होंगे। तो अगर घर में पौधा लगाया हुआ है और उसमें फूल, फल नहीं आ रहा है तो इसके लिए क्या करना है और ज्यादा फल कैसे लेना है इसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करने जा रहे हैं।
लेकिन सबसे पहले हम बात कर लेते हैं नींबू के पौधे में फल न आने का कारण क्या है, तो जिन लोगों ने अपने घर में बीज से तैयार पौधा लगाया हुआ है, उसमें फूल फल आने में करीब 8 से 10 साल का समय लग जाता है। इसके अलावा कटिंग न करने से पौधा सीधा-सीधा लंबा होता जाता है, और उसमें फूल, फल कम आते हैं। इसलिए पौधे की कटिंग समय पर करते रहना चाहिए। विकास को रोकना चाहिए। ताकि नई शाखाएं आये और फूल भी आए।
पौधे को अगर 7 से 8 घंटे की धूप नहीं लगती है तो इससे भी पौधे में फूल नहीं आता है। अगर फूल झड़ने की समस्या है तो इसका एक कारण होता है कि पौधे में जिस समय फूल बन रहा है उस समय लोग क्या करते हैं, उसमें पानी दे देते हैं, गोबर की खाद दे देते हैं, तो इससे फूल ज्यादा गिरते हैं, पानी अधिक होने से और नाइट्रोजन वाली खाद पड़ने से।
कैसे लगाए नींबू का पौधा
अगर आप चाहते कि कम देखभाल में भी आपके नींबू के पौधे में ज्यादा फूल, फल आए तो हमेशा कटिंग के द्वारा या ग्राफ्टेड पौधा ही लगाएं। इस समय बाजार में, नर्सरी में बढ़िया ग्राफ्टेड पौधे मिल जाएंगे। जिसमें ऐसी वैरायटी का चयन करें जो छोटे में भी ज्यादा फूल फल देते हैं, और कटिंग के द्वारा लगाना चाहते हैं तो फिर इस समय बढ़िया मौसम है कटिंग के द्वारा नया पौधा लगा सकते हैं। लेकिन बीज के द्वारा कभी पौधा ना लगाए। पौधा उस जगह पर रखें जहां पर 7 से 8 घंटे की धूप आती हो।
फूल आते समय खाद
नींबू के पौधे में इस समय फरवरी-मार्च में फूल बनने लगते हैं तो अगर आप चाहते हैं कि उसके फूल ना गिरे तो नाइट्रोजन वाली खाद न दे। आप पौधे को पोषण देना चाहते हैं तो लकड़ी की ठंडी राख, पानी में मिलाकर दे सकते हैं या मिट्टी में मिला सकते हैं। इसके अलावा सीवीड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं।

नींबू के लिए रसोई में रखी यह चीज
अब हम बात करते हैं उस चीज की जो रसोई में रखी है, और एक चम्मच वह चीज नींबू के पौधे में कमाल कर सकती है। जी हां इस समय फरवरी में नींबू के पौधे में आपको फूल नजर आ रहे होंगे। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वह फूल न झड़े तो इसके लिए आपको क्या करना है कि एक चम्मच मेथी दाना लेना है, और उसे एक बार मिक्सी में घूमाना है, मतलब की दाने टूट जाए। बहुत ज्यादा पाउडर नहीं बनाना है। फिर 1 लीटर पानी में इसे मिलाकर रात भर के लिए भिगोकर रखना है।
दूसरे दिन एक गिलास मेथी दाना का पानी लेना है, और उसमें एक गिलास साफ पानी मिलाना है और इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है। ध्यान रखें मिट्टी सूखी होनी चाहिए। इसके बाद एक गिलास और मेथी का पानी लेना है और उसमें तीन गिलास सादा पानी मिलाकर पौधे को नहलाना है। यानी कि अच्छे से स्प्रे करना है। इससे पौधे में जो फूल लगे हैं उनको सूक्ष्म पोषक तत्व मिलेंगे तथा प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया अच्छे से होगी। फिर फूल नहीं गिरेंगे, फलों की मात्रा अधिक होगी।