बागवानी करने वाले किसान अब कम दाम में प्लास्टिक क्रेट्स लेनेवो बैग और फ्रूट ट्रैप बाग खरीद सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में
बागवानी के किसानों को फायदा
बागवानी से किसान अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। पारंपरिक फसलों की तुलना में फलों की खेती में किसानों को फायदा हो रहा है। जिसमें सरकार भी किसानों के आर्थिक मदद कर रही है। जैसे की प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बागवानी में इस्तेमाल होते हैं। इनकी कीमत किसानों को अधिक ना पड़े, इसलिए इन पर 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी जा रही है।
उद्यान विकास योजना
यह योजना बिहार राज्य सरकार के कृषि विभाग, उद्दान निदेशालय द्वारा चलाई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी जिलों में प्लास्टिक क्रेटस, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर 50 से 80% की सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें प्लास्टिक क्रेट्स की कीमत ₹400 है, तो उस पर 80% सब्सिडी मिलेगी यानी की अधिकतम 320 रुपए एक प्लास्टिक क्रेट में छूट मिल रहा है।

इसके अलावा फ्रूट ट्रैप बैग लेते हैं तो ₹30 उसकी कीमत होती है तो 50% सब्सिडी मिलेगी यानी की ₹15 का फ्रूट ट्रैप किसानों को पड़ेगा। वही लेनो बैग की बात करें तो ₹20 का यह आता है, जिस पर 80% सरकार सब्सिडी दे रही है। यानी की अधिकतम 16 रुपए सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। इसके बाद कीमत मात्र ₹4 लेनो बैग की रह जाएगी।

किसानों के निकलेगी लॉटरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 5 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक आवेदन की तिथि है। अधिक जानकारी के लिए जिला के सहायक निदेशक उदाहरण से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के बाद लॉटरी के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। किसान बिहार कृषि एप को गूगल प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/appi डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते हैं।