थोड़े खर्चे में पान की खेती से होंगे मालामाल, 50% सब्सिडी दे रही सरकार, जानिये कहां करना है और आवेदन कैसे मिलेगा लाभ

पान की खेती से आय में वृद्धि करना चाहते तो बता दे कि सरकार आर्थिक मदद कर रही है, चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में-

पान की खेती में कमाई

पान की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है। क्योंकि पान की डिमांड हमेशा बनी ही रहती है। कई किसान है जो पान की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। जैविक खेती करने से लागत भी कम आती है। वहीं सरकार से अगर किसान अनुदान ले लेते हैं तो और ज्यादा मदद हो जाएगी। कम लागत में पान की खेती से फिर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं पान की खेती और इस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में।

पानी की खेती

पानी की एक खेती इस समय किसान कर सकते हैं। फरवरी से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पान की खेती का उचित समय माना जाता है। जिससे अच्छा उत्पादन मिलता है। फसल का विकास अच्छा होता है। इसके अलावा पत्तियों की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। पान की खेती के लिए ऊंची जमीन का चुनाव करें। अच्छी फसल लेने के लिए गहरी जुताई करके कुछ समय के लिए मिट्टी को खुला छोड़े।

खाद की बात कर तो एक एकड़ में 50 किलो गोबर की पुरानी खाद मिलाने के बाद जुताई करके मचान बनाकर इसकी खेती कर सकते हैं। जी हां पान की खेती के लिए बांस के टांट की जरूरत पड़ती है। बांस के सहारे बेल ऊपर चढ़ती हैं। फिर दोबारा भी किसान इन्हीं बेलों से दूसरी फसल लगा सकते हैं। पान की वैरायटी की बात करें तो देशावरी, मीठी पत्ती, मगही, सांची, और कपूरी आदि अच्छी वैरायटी है जो किसानों की अधिक कमाई करा सकती है, उनकी आय में वृद्धि कर सकती हैं।

यह भी पढ़े-किसानों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, राज्य सरकार के बजट 2025-26 में किसानों को मिला बड़ा हिस्सा, जानिए योजना

पान की खेती पर सब्सिडी

पान की खेती पर किसानों को 50% की सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें बताया जाता है कि अगर लागत 70,500 आ रही है तो 35,250 सरकार की तरफ से किसानों को मिल जाएगा। बता दे की उद्यान विभाग द्वारा किसानों को पान की खेती पर सब्सिडी दे रही है। अनुदान के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए किसान का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि चीज चाहिए होगी।

जिन्हें किसान को उद्यान कार्यालय में जमा करना है। किसान बागवानी विभाग https://horticulture.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं। फिलहाल बिहार के बागवानी विभाग की में 25 फरवरी से 25 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। बिहार में पान विकास योजना के तहत किसानों को पान की खेती के लिए 50% अनुदान मिल रहा है।

यह भी पढ़े- धान के किसानों को मिली बड़ी सौगात, 4 हजार रु प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, जानें सीएम का निर्णय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद