MP के पशुपालको की हुई चांदी, दूध उत्पादकों को 5 रु प्रति लीटर बोनस देगी सरकार, जानिये सीएम डॉ. मोहन यादव के बड़े ऐलान

MP के दूध उत्पादकों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। धान-गेंहू के किसानों के साथ-साथ दूध उत्पादकों को बोनस मिलेगा।

MP के पशुपालको की हुई चांदी

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार खेती किसानी और पशुपालन को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसमें जैविक खेती के साथ-साथ गौवंश के संरक्षण पर भी काम किया जा रहा है। गाय का पालन सिर्फ खेती के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि गाय का दूध पोषण से भरा होता है। जिससे कुपोषण की समस्या भी दूर होती है। सीएम का कहना है कि बच्चों में इसको कुपोषण की बीमारी देखी जा रही है। लेकिन अगर उनकी माता गाय का दूध का सेवन करेंगी, बच्चे भी गाय का दूध पिएंगे तो कुपोषण की बीमारी दूर होगी।

इसलिए सरकार गाय का पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और दूध उत्पादकों को बोनस देने का ऐलान किया है।

दूध उत्पादकों को बोनस

यह भी पढ़े- किसानों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, राज्य सरकार के बजट 2025-26 में किसानों को मिला बड़ा हिस्सा, जानिए योजना

दूध उत्पादकों को 5 रु प्रति लीटर बोनस

मध्य प्रदेश के वह लोग जो गाय पालन करते हैं तो बता दे की सरकार दूध उत्पादन को बढ़ावा दे रही है, और ₹5 प्रति लीटर दूध पर बोनस दे रही है। जिससे पशुओं का पालन आसान हो जाएगा। इसके अलावा सरकार पशु के रहने के स्थान, चारा, दाना पर भी सब्सिडी प्रदान करती है। गाय का दूध सेहत के लिए भी फायदेमंद है, और पालन के लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है, तो किसानों को इससे फायदा होगा। सीएम का कहना है कि हमारे देश की पहचान गौ-पालन से होती है।

धान-गेंहू के किसानों को फायदा

दूध उत्पादन को बढ़ाना देने के साथ-साथ किसान धान-गेहूं की खेती करने वाले किसानों को भी उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, और कीमतों में इजाफा हो रहा है। गेहूं की एमएसपी ₹2600 प्रति क्विंटल रखी गई है और धान की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए ₹4000 प्रति हेक्टेयर देने का ऐलान किया है। जिससे किसानों इन फसलों की खेती में भी फायदा हो।

यह भी पढ़े- गाय पालन के लिए मिलेंगे 10 लाख रु, बिना गारंटर लेना है लोन तो यहां जाने क्या है राज्य सरकार की योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद