मूंग किसानों के लिए बड़ा तोहफा! सरकार दे रही है 75% सब्सिडी, बीज खरीदने पर होगी बड़ी बचत, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

मूंग की खेती करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मूंग के बीजों पर 75% की सब्सिडी जा रही है। चलिए इस लेख में लाभ लेने के लिए पूरी जानकारी देते हैं-

मूंग की खेती में फायदा

मूंग की खेती में किसानों को कई तरह के फायदे हैं। रबी फसलों की कटाई के बाद अधिकतर किसान मूंग की खेती करने को तैयार है। क्योंकि मूंग की खेती करने से खेत की मिट्टी उपजाऊ होने के साथ-साथ गर्मी में खेत खाली छोड़ने के बजाय उपज प्राप्त करके कमाई भी कर पाएंगे। इसीलिए राज्य सरकार ने किसानों को मूंग की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और 75 फ़ीसदी सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान मूंग के बीज सस्ते दामों में प्राप्त कर सके।

मूंग के बीजों पर 75% सब्सिडी

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा मूंग की खेती करने वाले किसानों को बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हरियाणा कृषि विभाग के द्वारा कुरुक्षेत्र, भिवानी, पलवल और सिरसा में 8000 एकड़ में मूंग की खेती का लक्ष्य रखा गया है। वही सोनीपत में 6000 एकड़। रेवाड़ी, जींद और फतेहाबाद में 7000 एकड़, कैथल और हिसार में 5000 एकड़ तथा अन्य जिलों में भी 4500 एकड़ तक मूंग की खेती का लक्ष्य बनाया गया है। जिसमें किसानों को कम दाम में बीज मिलेंगे। जिससे कम लागत में खेती करके बढ़िया मुनाफा किसान प्राप्त कर सकेंगे।

मूंग के बीजों पर 75% सब्सिडी

यह भी पढ़े- किसानों के लिए खुशखबरी, 9 नई फसलों पर बीमा और सस्ते में कर्ज देगी सरकार, जायद सीजन में किसानों को होगा फायदा

आवेदन कहां करें

अगर किसान मूंग की खेती करने के लिए इच्छुक है, हरियाणा के इन जिलों से संपर्क रखते हैं, तो विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी पंजीयन करा सकते हैं। हरियाणा बीज विकास निगम इसका सत्यापन करेगी। उसके बाद किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री काउंटर पर सब्सिडी के साथ बीज दिए जाएंगे।

यहां पर सिर्फ कीमत का 25% किसान को देना होगा। 75 प्रतिशत कृषि निर्देशकों द्वारा कीमत चुकाई जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को 3 एकड़ तक मूंग की खेती करने के लिए 30 किलो बीज सब्सिडी पर मिल सकता है। इस तरह मूंग की खेती में होने वाले फायदे के को देखते हुए हरियाणा कृषि विभाग किसानों को आर्थिक मदद दे रही है।

यह भी पढ़े- फ्री में होगी खेत की सिंचाई और खाते में आएंगे पैसे, 30 लाख किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद