किसानों के लिए खुशखबरी, 9 नई फसलों पर बीमा और सस्ते में कर्ज देगी सरकार, जायद सीजन में किसानों को होगा फायदा

किसानों को कम ब्याज दर में ऋण के साथ-साथ 9 नई फसलों पर बीमा मिलेगा। इस तरह जो किसान जायद सीजन में खेती करने जा रहे हैं तो चलिए आपको उन फसलों के नाम बताते हैं-

फसल बीमा योजना का फायदा

कई ऐसी फसले हैं जिनका बीमा किसान करवा सकते हैं। लेकिन अब उस सूची में 9 नई फसलों का नाम जोड़ दिया गया है। फसल बीमा योजना का अगर किसान फायदा उठाते हैं तो उन्हें कई तरह के फायदे होते हैं। जैसे की आर्थिक नुकसान नहीं होता है। दरअसल, प्राकृतिक आपदा बाढ़, सूखा, भारी बारिश या ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होती है, तो किसानों की लागत पानी में चली जाती है। उन्हें एक पैसे का मुनाफा तो छोड़ो लागत भी नहीं निकलती है। मेहनत भी सारी बर्बाद होती है। लेकिन अगर फसल का बीमा करवा लेते हैं तो उन्हें मुआवजा मिल जाता है।

सस्ते में मिलेगा कर्ज

सिर्फ फसल बीमा योजना का लाभ ही नहीं बल्कि सस्ते में कर्ज भी मिलेगा। दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत भी इन 9 फसलों को जोड़ा गया है। जिसे सस्ते ब्याज दर पर दिया जाएगा। इतना ही नहीं आपको बता दे कि अगर किसान समय पर ऋण चुका देते हैं तो तीन प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज छूट भी मिल जाएगी। आपको बता दे कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 5 लाख बढ़ाकर कर दिया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड

यह भी पढ़े- फ्री में होगी खेत की सिंचाई और खाते में आएंगे पैसे, 30 लाख किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

इन 9 नई फसलों पर मिलेगा फायदा

अब बात कर लेते हैं उन फसलों के बारे में जिनका नाम जोड़ा गया है। जायद सीजन में इनकी खेती किसान करते हैं। इसमें मूंगफली, आवला, मूंग, उड़द, लीची, तरबूज-खरबूज, मक्का और पपीता जैसी फसले आती है। अब इन फसलों का भी फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के तहत इन फसलों की खेती करने के लिए किसान कम ब्याज दर में ऋण ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- फ्री में कुआं खोद रही सरकार, पानी की समस्या होगी समाप्त, मांगे जा रहे हैं आवेदन, जानिए कहां करें संपर्क

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद