50 हजार लगाकर 5 लाख की कमाई, नेनुआ की खेती में किसान हुआ धनवान, जानिये कैसे-कहाँ-कितने एकड़ में कर रहे खेती

50 हजार लगाकर 5 लाख की कमाई, नेनुआ की खेती में किसान हुआ धनवान, जानिये कैसे-कहाँ-कितने एकड़ में कर रहे खेती। जिससे हो रहा इतना मुनाफा।

नेनुआ की खेती में किसान हुआ धनवान

आज हम एक ऐसे किसान के बारे में जानने वाले हैं जिन्हें नौकरी नहीं मिली लेकिन उन्हें खेती किसानी में तगड़ी सफलता मिली है। बता दे कि वह शुरुआत में नौकरी की तलाश में थे। लेकिन फिर उन्होंने अपने पुरखों की जमीन में खेती करने की ठानी और 10 साल का अनुभव होने के कारण उन्हें इससे अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया कि सीजनली सब्जियों से वह कुछ हजार रुपए निवेश करके लाखों की कमाई कर रहे हैं। दरअसल, हम पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के ठाणा गांव के निवासी किसान चंदन प्रसाद मेहता की बात कर रहे हैं।

उन्होंने इंटर तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली और अब वह खेती में तरक्की कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने हाल ही में नेनुआ की खेती की है, और इससे उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है। यही वजह है कि आज हम इनकी कहानी आपके साथ साझा कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं उन्होंने नेनुआ की खेती कैसे की और कितने एकड़ में खेती करने पर, कितना निवेश आया, जिससे उन्हें लाखों का मुनाफा हो रहा है।

ऐसे की नेनुआ की खेती

इस समय कई ऐसे किसान है जो सब्जियों की खेती करके तगड़ी कमाई कर रहे हैं। जिसमें एक चंदन प्रसाद मेहता भी है। वह नेनुआ की खेती में बढ़िया फायदा उठा रहे हैं। क्योंकि नेनुआ की डिमांड बाजार में रहती है, और इसमें दो महीने की मेहनत आती है जिससे आने वाले 5 महीने तक सब्जी मिलती है। जिसे वह बेचकर अच्छी खासी कमाई करते हैं। जिसमें उन्होंने नेनुआ की खेती के बारे में बताया कि पहले आप खेत में कंपोस्ट खाद डालकर मिट्टी के उपजाऊ-पन को बढ़ाते है और खेत की मिट्टी की जरूरत के आधार पर आप डीएपी और यूरिया पोटाश आदि खाद का भी इस्तेमाल करते हैं।

साथ ही आपको मिट्टी में नमी का भी ध्यान रखना है, और अगर किसी तरह के फंगस, फफूंद या गलवा रोग लगते हैं तो आपको कीटनाशक का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा। यानी कि नेनुआ की खेती में मेहनत जरूर है। लेकिन इससे किसानों को लाभ भी है। इस तरह बस समय-समय पर खाद, पानी, मिट्टी और कीटनाशक का इस्तेमाल करके किसान नेनुआ की खेती बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें निवेश और कमाई कितनी आती है।

50 हजार लगाकर 5 लाख की कमाई, नेनुआ की खेती में किसान हुआ धनवान, जानिये कैसे-कहाँ-कितने एकड़ में कर रहे खेती

यह भी पढ़े-धुआंधार कमाई के लिए लगाएं मेडिसिनल प्लांट, कम निवेश में होगी खेती, कीमत मिलेगी तगड़ी, जानिये इसकी खेती और खर्चा-कमाई की पूरी जानकारी

नेनुआ की खेती में निवेश और कमाई

नेनुआ की खेती में होने वाले खर्चे की बात करें तो बेहद कम निवेश में बहुत ज्यादा इसमें कमाई है, तो अगर आप भी नेनुआ की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बाजार का आकलन कर ले और जान ले की आप कहां पर सब्जी बचेंगे। क्योंकि चंदन जी का कहना है कि वह अपने आसपास के बाजार मंडी में सब्जी बेंच देते हैं जिससे उन्हें फायदा हो रहा है, तो खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप कहां पर अपनी सब्जियां भेजेंगे।

जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक एकड़ में नेनुआ की खेती कर रहे हैं। जिसमें निवेश 50000 से लेकर 60000 तक पहुंच जाता है। लेकिन इससे उन्हें कुल मिलाकर 5 लाख रुपए का मुनाफा हो जाता है। यानी कि नेनुआ की सब्जी में निवेश कम, पर मेहनत है लेकिन सफलता भी धमाकेदार मिलेगी।

यह भी पढ़े- 2 महीने में लखपति बनाता है जंगल का रसगुल्ला, जोड़ो के दर्द को पल में हरने के साथ कई बिमारियों में आता है काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद