घर की छत पर पड़े गमले में उगाएं अंजीर, बाजार से 800 रूपए वाला महंगा अंजीर खरीदने की नहीं होगी झंझट, जाने पौधा लगाने का आसान तरीका

घर की छत पर पड़े गमले में उगाएं अंजीर, बाजार से 800 रूपए वाला महंगा अंजीर खरीदने की नहीं होगी झंझट, जाने पौधा लगाने का आसान तरीका।

घर की छत पर करें अंजीर की बागवानी

अंजीर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज हम आपको बताएंगे की घर में अंजीर का पौधा कैसे लगाया जा सकता है। बाजार में अंजीर की कीमत बहुत अधिक मात्रा में होती है ऐसे में अगर आप अपने घर में ही अंजीर का पौधा लगाएंगे तो आपको बाजार से इतना महंगा अंजीर खरीदने की जरूरत ही नहीं होगी। अंजीर का पौधा घर में लगाना बहुत आसान होता है बस पौधा लगाने की सही ट्रिक मालूम होनी चाहिए तो चलिए जानते है कैसे आसानी से अंजीर का पौधा घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस

गमले में उगाएं अंजीर

गमले में अंजीर का पौधा लगाने के लिए पहले गमले को मिट्टी, रेत, गोबर की खाद से भरकर तैयार करना है फिर अच्छी किस्म के अंजीर के बीज लेना है इसके अच्छे किस्म के बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान या नर्सरी में मिल जायेंगे। बीजों को गमले की मिट्टी में बोना देना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई कर के धूप वाली जगह में रख देना है 3 से 3.5 हफ्ते में बीज से पौधा निकल आएगा। फिर पौधे को 5-6 दिनों के अंतराल में पानी देना है और 30 दिनों में गोबर की खाद डालनी है। ऐसा करने से 3 से 4 महीने में पौधा तैयार हो जायेगा।

बाजार से महंगा अंजीर खरीदने की झंझट होगी खत्म

घर में अंजीर का पौधा लगाने के बहुत सारे फायदे होते है बाजार में अंजीर बहुत ज्यादा महंगा बिकता है घर में अंजीर का पौधा होने से घर में ही ताजे फ्रेश अंजीर खाने को मिलते है और पैसों की बचत भी होती है। अंजीर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि अंजीर में बहुत ज्यादा पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है बाजार में जो अंजीर मिलता है उसे उगाने के लिए केमिकल वाले कीटनाशक का उपयोग किया जाता है जिससे इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते है और सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक साबित होता है इसलिए घर में अंजीर का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद