भिंडी की ये किस्म किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
भिंडी की इस किस्म की करें बुआई
भिंडी की खेती करने वाले किसानों के लिए भिंडी की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि इसकी मांग बाजार में बहुत होती है ये एक खास किस्म की भिंडी होती है इसकी कीमत हरी भिंडी के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है। इसकी खेती साल में दो बार की जा सकती है इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त महीना फरवरी-मार्च और जून-जुलाई का होता है। हम बात कर रहे है लाल भिंडी की खेती की इसे काशी लालिमा के नाम से भी जाना जाता है।

कैसे करें खेती
लाल भिंडी की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है जिसमें जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे। इसकी खेती में पौधों के बीच 25-30 सेमी और लाइनों के बीच 45-60 सेमी की दूरी रखनी चाहिए। बुआई के बाद लाल भिंडी की फसल करीब 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
लाल भिंडी की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त और ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलती है क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है मार्केट में लाल भिंडी करीब 500 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 30 क्विंटल तक उत्पादन हो सकता है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। लाल भिंडी की खेती जरूर करनी चाहिए।