मार्च में बैंगन के पौधे में एक-एक मुट्ठी डालें ये चीज, अप्रैल में अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

ये खाद बैंगन के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इनमे कई तरह के गुण होते है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

अप्रैल में अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा

अक्सर बैंगन के पौधे में फूल जड़ने की या फूल नहीं आने की समस्या आने लगती है जिससे पैदावार में काफी गिरावट होती है आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस खाद से न केवल बैंगन की पैदावार बढ़ती है बल्कि बैंगन में लगने वाले तना छेदक, फल छेदक और फीते जैसे कीट से भी राहत मिलती है। ये खाद पौधे को रोगों से कोसों दूर रखने और पैदावार को बढ़ाने के लिए लाभकारी होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: टमाटर के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज, एक गुच्छे में आएंगे 5-6 टमाटर बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

बैंगन के पौधे में 1 मुट्ठी डालें ये चीज

बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोन मील चूर्ण, नीम की खली और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है। बैंगन के पौधे में बोन मील चूर्ण डालने से फास्फोरस, कैल्शियम और नाइट्रोजन की कमी दूर होती है जिससे पौधे की जड़ें मजबूत होती है फूल और फल बेहतर बनते है और पौधे की वृद्धि तेजी से होती है। नीम की खली बैंगन के पौधे में एक प्राकृतिक कीटनाशक और फफूंदनाशक के रूप में काम करती है इससे बैंगन के फलों में इल्ली वाले कीड़े नहीं लगते है। जिससे बैंगन की पैदावार जबरदस्त होती है। गोबर की खाद मिट्टी की उर्वरता को बढ़ती है। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल बैंगन के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

बैंगन के पौधे में बोन मील चूर्ण, नीम की खली और गोबर की खाद का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले बोन मील चूर्ण और नीम की खली को अच्छे से मिला लेना है फिर बैंगन के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके इस मिश्रण को पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा अनगिनत बैंगन से लद जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में 1 कप डालें ये सफेद लिक्विड, कीट का होगा जड़ से सफाया रॉकेट के स्पीड से होगी पौधे की ग्रोथ, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद