मजदूरी छोड़ शुरू की खेती, सालाना 3 फसलों से 60 लाख का टर्नओवर ले रही महिला किसान, जानिए सफलता की कहानी

इस लेख में आपको एक ऐसी महिला किसान के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो की खेती करके सालाना ₹60 लाख की कमाई कर रही है-

महिला किसान का परिचय

महिलाएं खेती किसानी में पुरुषों की मदद तो करती ही है। लेकिन अब महिलाएं बढ़-चढ़कर अपना नाम भी रोशन कर रही हैं। खेती के नई-नई तरकीब अपना कर अपने पति की मदद कर रही हैं और खेती से होने वाली कमाई के बारे में बात कर अन्य किसानों को भी प्रेरणा दे रही है। जैसे कि झारखंड की रहने वाली महिला किसान संगीता देवी, जो कि पहले दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी। जिसमें एक दिन में उन्हें सिर्फ ₹70 मिलते थे।

लेकिन आज वह सालाना खेती के व्यवसाय से 50 से 60 लाख रुपए की कमाई करती हैं तो चलिए आपको बताते हैं वह किन फसलों की खेती करती है लागत कितनी आती है।

इन तीन फसलों से 365 दिन होती है कमाई

कुछ लोगों का मानना है की खेती से साल के कुछ महीने ही आमदनी की जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है, ओरमांझी गांव की संगीता देवी का कहना है कि वह साल में तीन फसले लेती है। जिसमें इस समय गर्मियों में तरबूज की खेती से उन्हें कमाई हो रही है। फिर बरसात में सही समय पर वह मटर की खेती कर देंगी। उसके बाद सर्दी में हरी सब्जियों की खेती करती हैं। जिससे उन्हें साल में लगातार 365 दिन कमाई होती रहती है। तीन प्रकार की वह फसले लेती है जो की अलग-अलग सीजन में उगाई जाती है।

यह भी पढ़े- गर्मी में डिमांड में रहती है यह सब्जी, 6 हजार रु लगाकर 90 हजार रु एक बीघा से कमा सकते हैं किसान, जानिए पूरा प्लान

कितनी आती है लागत

खेती से उन्हें सालाना 50 से 60 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। जिसकी शुरुआत उन्होंने आधा एकड़ जमीन से की थी। जी हां शुरुआत उन्होंने आधा एकड़ जमीन किराए पर लेकर की थी और आज उनके पास 70 एकड़ की जमीन है। जहां पर वह खेती करती है। उन्होंने बताया कि इसमें लागत करीब 15 से 20 लाख की आती है। इस तरह आप देख सकते हैं तीन गुना उन्हें ज्यादा कमाई हो रही है। लेकिन इसकी एक वजह है कि वह बढ़िया जगह पर अपनी फसल की बिक्री करती हैं।

जी हां वह रिलायंस फ्रेश, रांची और बोकारो में उपज की बिक्री करती हैं। जिससे अच्छी कीमत मिलती है। लेकिन उनके उपज की गुणवत्ता भी सही होती है, यही वजह है कि यहां पर वह अच्छी कमाई कर पा रही है।

खेती कम लागत में भी कर सकते है, सरकार कई तरह की योजनाओं के द्वारा आर्थिक मदद करती है। इसके आलावा खाद, बीज, पानी आदि पर सब्सिडी भी मिलती है। लेकिन मेहनत करना पड़ेगा और बाजार की मांग को ध्यान में रखना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- Farmer Success Story: ₹10 के पौधे से सालाना 20 लाख रुपए कमा रहा किसान, जिनकी देखा-देखी में 100 से अधिक किसानों ने लगा दी यह फसल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment