बरसात में करें टमाटर की ये किस्म की खेती, 3 महीने में बना देगी धनवान मार्केट में है जोरों शोरों की डिमांड, जाने नाम

टमाटर की ये किस्म बरसात में खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

बरसात में करें टमाटर की ये किस्म की खेती

टमाटर की खेती बहुत लाभकारी होती है लेकिन इसकी खेती में अच्छी उपज के लिए उच्च गुणवत्ता वाली उन्नत किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको टमाटर की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा अच्छी क्वालिटी की पैदावार देती है ये किस्म खरीफ मौसम में उगाई जाती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर (हाइब्रिड) किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े बाजार में धडल्ले से बिक रहा है ये बैंगनी फल, एकबार करें पौधों की रोपाई 60 साल तक होगी लाखों की कमाई बिकता है 200 रूपए किलो

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती के लिए रेतीली दोमट से लेकर मध्यम काली मिट्टी उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी 3 बार जुताई करनी चाहिए और 25-30 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर डालनी चाहिए। बुवाई के बाद, गोबर की खाद की एक पतली परत से मिट्टी को ढक देना चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है। बुवाई के बाद टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की फसल करीब 90 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती करने से करीब 16-18 टन की पैदावार देखने को मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। टमाटर की अर्का मेघाली किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 5 रूपए की चीज, चमचमाते सितारों की तरह पौधे में नजर आएंगे अनगिनत फूल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment