गेहूं कटाई का खर्चा होगा आधे से भी कम, मजदूरों से नहीं कराना पड़ेगा काम, इस मशीन से घंटे भर में होगी कटाई, सिर्फ 25 हजार में खेतों में होगी खड़ी

गेहूं कटाई के लिए मजदूरों का खर्चा बढ़ रहा है तो चलिए आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत ₹25000 से शुरू होती है और वह फसल की कटाई फटाफट कर देती है-

गेहूं कटाई के लिए मजदूर की जरूरत

रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं तैयार हो चुकी हैं और इसकी कटाई का काम शुरू होती है। जिसमें किसानों को मजदूर की आवश्यकता पड़ती है। बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसानों को अधिक मजदूरों की जरूरत पड़ती है। ताकि समय पर कटाई जाए। लेकिन मजदूरों की समस्या कई तरीके से सामने आती है। जैसे कि मजदूर ना मिलना, और उनके दाम ज्यादा होना। जिससे लागत ज्यादा होती है। इससे किसानों को मुनाफा भी कम मिलता है। वह किसान जिनके छोटे रकबे हैं, उन्हें भी फसल समय पर काटने में मुश्किल आती है।

लेकिन इस लेख में छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए एक सस्ती मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल किसान हाथों से चला कर सकते हैं उसे चलाने के लिए ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है। चलिए आपको मशीन का नाम कीमत और खासियत बताते है।

गेहूं काटने की मशीन

गेहूं काटने की कई तरह की मशीन आती है। कुछ मशीन बहुत ज्यादा महंगी तो कुछ कम दाम की भी होती हैं। जिसमें रीपर मशीन बढ़िया होती है। यह तीन तरह की आती है, रीपर मशीन जो हाथ से चलती है, मिनी रीपर मशीन और रीपर बाइंडर जो ट्रैक्टर के द्वारा चलती है। इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। जिसमें सबसे कम दाम की हाथ से चलने वाली रीपर मशीन होती है। यह फसल काटने के साथ-साथ उसका बंडल बनाकर भी रख देती है। जिससे बस किसानों को उठाकर एक जगह पर एकत्रित करना पड़ता है।

यह भी पढ़े- चलता-फिरता सोलर पंप, फ्री में करेगा खेत की सिंचाई, 1 लाख 73 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए क्या है ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप

मशीन की कीमत

यह मशीन अगर किसान खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की 25000 से लेकर चार लाख रुपए तक यह मशीन मिलती हैं। हाथ से चलने वाली रीपर मशीन 25 से लेकर ₹50000 तक आती है। मिनी रीपर की बात करें तो 60,000 से लेकर एक लाख 20 हजार तक की मिलती है। वही ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर बाइंडर मशीन डेढ़ लाख से लेकर 4 लाख तक की आती है। इस तरह किसान अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार गेहूं काटने की मशीन ले सकते हैं। खुद की फसल भी काट सकते हैं। दूसरों को किराए पर भी दे सकते है।

यह भी पढ़े- किसान मार्च-अप्रैल में खेत में करें ये 1 काम, अगली फसल देगी दोगुनी पैदावार, फसल के दुश्मन का होगा नाश

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद