गेहूं की कटाई अगर जल्दी से करना चाहते हैं क्योंकि मौसम खराब होने से फसल बर्बाद हो सकती है तो चलिए आपको कृषि यंत्र के बारे में बताते हैं-
गेहूं की कटाई में देरी
मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। कहीं आंधी, तो कहीं तूफान, तो कुछ जगहों में बारिश भी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर किसानों ने फसल नहीं काटी है अभी तक, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है, गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है, तो अगर किसान मजदूरों के वजह से अभी तक कटाई नहीं कर पाए है, मजदूर नहीं मिल रहा है तो चलिए एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में जानते हैं, जो सस्ते में खेत को काट सकता है।
गेहूं काटने की मशीन
गेहूं काटने की कई तरह की मशीन बाजार में उपलब्ध है, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रीपर बाइंडर मशीन की। इस मशीन की मदद से किसान एक लीटर डीजल में लगभग 1 एकड़ के खेत की फसल को काट सकते हैं। जिससे दर्जन भर मजदूरों का काम एक अकेली मशीन ही पूरा कर देगी और कुछ ही घंटे में देखते ही देखते पूरी फसल कट जाएगी। फटाफट आप फसल का बंडल उठाकर सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं। चलिए इस मशीन की कीमत के बारे में जानते हैं।

मशीन की कीमत और मिलने वाली सब्सिडी
रीपर बाइंडर मशीन किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इससे बिना मेहनत के कम समय में और व्यवस्थित तरीके से फसल की कटाई किसान कर सकते हैं। इसलिए सरकार इसकी खरीदी पर 50% के सब्सिडी दे रही है। जिसके बाद कीमत इसकी आधी हो जाएगी। रीपर बाइंडर मशीन की कीमत की बात करें तो मिनी रीपर मशीन 60000 से लेकर 120000 रुपए की मिलती है।
ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन की कीमत एक लाख 50000 से लेकर 40000 की रहती है। ऑटोमेटिक रीपर बाइंडर लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 3 लाख से अधिक होती है। कंबाइन हार्वेस्टर 15 लाख से 30 लाख के बीच में आते हैं।
अगर किसान बहुत ज्यादा सस्ते में खेत की कटाई करना चाहते हैं तो ब्रश कटर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 5 से लेकर 8000 के बीच में मिल जाती है। इसमें एक व्यक्ति अपने हाथों की मदद से मशीन को पकड़ता है और खेत की फसल को काटता जाता है।