खेती हो गई बाएं हाथ का खेल, इन 5 कृषि यंत्रों की भारी है डिमांड, फटाफट होता है खेत की जुताई, बुवाई और कटाई का काम

खेती के काम को आसान करना चाहते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं की खेती के लिए इस समय कौन से पांच कृषि यंत्रों का इस्तेमाल किसान बहुतायत रूप से कर रहे हैं-

खेती का काम हुआ आसान

खेती अगर बिना किसी यंत्र की मदद से की जाए तो बहुत ज्यादा मुश्किल भरा काम हो जाता है। क्योंकि इसमें मेहनत करनी पड़ती है, दिन में खुले आसमान में धूप के नीचे खेत में काम करना पड़ता है, और अगर यह काम पूरे दिन चलता रहे घंटो तक लगातार करना पड़े तो बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें तो चार दिन का काम 1 घंटे में पूरा कर सकते हैं।

इस लेख में आपको ऐसे ही पांच कृषि यंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल इस समय अधिकतर किसान करके खेती के काम को कम समय में सही तरीके से कम लागत में पूरा कर रहे हैं जो कि हर किसानों के पास होना चाहिए।

कृषि उपकरण

नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार उन पांच कृषि उपकरणों के बारे में-

  • खेती करने के लिए सबसे पहले खेत की जुताई करनी पड़ती है, खेत की सफाई करनी पड़ती है। जिसके लिए किसान अगर बैल के बजाय कल्टीवेटर और रोटावेटर का इस्तेमाल करेंगे तो फटाफट काम हो जाएगा। खेत की जुताई बढ़िया से होगी, मिट्टी भी भुरभुरी होगी, जिससे अंकुरण जल्दी होगा और जड़ों का विकास भी।
कल्टीवेटर और रोटावेटर
  • अब दूसरे काम की बात करें तो जुताई होने के बाद किसान बीज की बुवाई करेंगे, इसके लिए अगर वैज्ञानिक विधि से समान दूरी पर बीजों की बुवाई की जाए तो उत्पादन अधिक प्राप्त किया जा सकता है, और समय पर बुवाई की जा सकती है। जिसमें सीड ड्रिल मशीन किसानों के काम आ जाती है, सीड ड्रिल मशीन की मदद से समान दूरी पर बुवाई होती है। जिससे फसल का विकास अच्छे से होता है। उत्पादन भी बढ़िया मिलता है, और समय पर पूरे खेत में व्यवस्थित तरीके से बुवाई होती है।

यह भी पढ़े- बाजार की केमिकल वाली महंगी सब्जियों को करें टाटा बाय-बाय, सरकार दे रही 30 गमले और पौधे, छत पर तैयार कर ले फल-सब्जी का बगीचा, जाने क्या है योजना

  • वही बुवाई के बाद किसान को सिंचाई करनी पड़ती है। सिंचाई के लिए किसान अगर पंपिंग सेट मशीन का का इस्तेमाल बहुतायत रूप से कर रहे हैं पानी की बचत करना चाहते हैं, तो ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल करें। 50 से 70% तक पानी की बचत होगी।
  • अब बात करते हैं फसल को कीटों से सुरक्षित करने के लिए तो इसके लिए किसान स्प्रेयर मशीन का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप चाहते हैं की बहुत कम समय में पूरे खेत में कीटनाशक का छिड़काव हो जाए, खाद का छिड़काव हो जाए, पानी भी कम लगे, तो कृषि ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद कटाई का काम बचता है तो कटाई के लिए बड़े पैमाने पर किसान हार्वेस्टर मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे जल्दी कटाई हो जाती है। क्योंकि कटाई में देरी होने से किसानों को नुकसान हो सकता है। लेकिन अगर किसान छोटे हैं, ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं तो वह ब्रश कटर से अपने हाथों से खेत जल्दी-जल्दी काट सकते हैं। इसके अलावा हैंड रीपर भी आता है, मिनी रीपर ट्रैक्टर 403 पर भी फसलों को काटने के लिए बढ़िया कृषि यंत्र है।

यह भी पढ़े- डीजल पंप पर ना करें पैसे बर्बाद, मुफ्त में करें सिंचाई, सोलर पंप पर 75% सब्सिडी मिल रही, 21 अप्रैल से पहले यहां करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद