मोटरसाइकिल का गजब देसी जुगाड़, Video में देखें एक बार में 3 लाइन की गुड़ाई, नहीं आएगी मेहनत, फटाफट होगा काम

मोटरसाइकिल का गजब देसी जुगाड़, Video में देखें एक बार में 3 लाइन की गुड़ाई, नहीं आएगी मेहनत, फटाफट होगा काम। एक दिन में पूरे खेत की हो जायेगी निराई-गुड़ाई।

मोटरसाइकिल का गजब देसी जुगाड़

नमस्कार किसान भाइयों देश खेती-किसानी से जुड़ा एक नया वायरल जुगाड़ हम लेकर आए हैं। जिसे देखने के बाद आप हैरान होने वाले हैं। आपको बता दें कि अभी तक इस वीडियो को 7000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और इससे निराई-गुड़ाई का काम बेहद आसान होने वाला है तो चलिए जानते हैं एक दिन में कैसे पूरे खेत का खरपतवार निकाला जा सकता है।

एक दिन में पूरे खेत की हो जायेगी निराई-गुड़ाई

एक दिन में पूरे खेत की हो जायेगी निराई-गुड़ाई की जा सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा मजदूरों की जरूरत नहीं होगी। ना ही उनसे दिन भर काम करने की जरूरत है। आप एक बार में सारे खेत की निराई-गुड़ाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास एक मोटरसाइकिल होना चाहिए। आप उसमें पीछे निराई के यंत्र लगाकर मिट्टी पलट सकते हैं। इससे सारा खरपतवार एक बार में निकल जाएगा और उपज ज्यादा होगी। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

यह भी देखें- मक्के के किसानों के लिए 1 नंबर का जुगाड़, Video में देखें खाद डालने का धांसू उपाय, बन जाएंगे स्मार्ट किसान

Video में देखें एक बार में 3 लाइन की गुड़ाई

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं खरपतवार हटाने का देसी जुगाड़ दिखाया गया है। जिसमें एक शख्स है जो की बाइक पर बैठे हुए है और पीछे तीन लोग चल रहे हैं वहां पर बस उन्होंने लोहे की पाइप को पकड़ा हुआ है और आगे बढ़ते जा रहे हैं। जिससे मिट्टी में खुदाई हो रही है और खरपतवार भी निकल जा रहे है।

छोटे हो या बड़े किसान सबके लिए यह जुगाड़ कमाल का है। इससे कम मेहनत में फटाफट गुड़ाई की जा सकती है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अन्य किसानों के साथ इसे शेयर करके उनके काम को आसान कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी देखें- दुनिया का सबसे छोटा रोटावेटर, Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई, ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद