बिना बिजली के हवा देगा FREE में बोतल से बना पंखा, बरसात में आएगा काम, Video में देखें बोतल से छोटू पंखा बनाने की ट्रिक

बिना बिजली के हवा देगा FREE में बोतल से बना पंखा, बरसात में आएगा काम, Video में देखें बोतल से छोटू पंखा बनाने की ट्रिक। जिससे आ जायेगा मजा।

प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल

सभी के घर में प्लास्टिक की छोटी बोतल पड़ी होती है जैसे कि कोल्ड ड्रिंक वगैरह की तो इन बोतलों का इस्तेमाल करके आप कई सारी जरूरत की चीजे बना सकते हैं। जिनसे जुड़े जुगाड़ वीडियो हम लेकर आते रहते हैं। लेकिन आज हम एक पंखा बनाने का वीडियो लेकर आया है। जिसे प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया है तो चलिए देखते हैं यह पंखा कैसे बना है और काम कैसे करेगा।

FREE में बोतल से बना पंखा

आपने कई छोटे पंखे देखे होंगे जिनका इस्तेमाल लोग किचन में काम करते हुए या ऑफिस में साथ ही सफर में करते हैं। वह पंखा आप घर पर फ्री में बना सकते हैं। जबकि ऑनलाइन या फिर बाजार में वह पंखा 400, 500, 1000 या 1200 में मिलते हैं। लेकिन इसे आप अपने घर में बना सकते हैं। इसके लिए कोई खर्चा नहीं आएगा। बस प्लास्टिक की एक बोतल और कैंची की आवश्यकता होगी। इसको चलाने के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी जैसे ना ही कोई बैटरी, सेल या बिजली तो चलिए जानते हैं आप बोतल से पंखा कैसे बनाएंगे।

यह भी देखें-देसी किसान का विदेशी औजार दिलाएगा खरपतवार से छुटकारा, Video में देखें कैसे बिना मेहनत के हो रही निराई

Video में देखें बोतल से छोटू पंखा बनाने की ट्रिक

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं बोतल से पंखा बनाने की आसान ट्रिक बताई गई है। जिससे आप आसानी से बना पाएंगे। लेकिन आपको वीडियो को गौर से देखना होगा और हर एक स्टेप को फॉलो करना होगा जैसे-जैसे वह बना रहा है वैसे-वैसे आपको भी करना है और पंखा बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन धारदार चीज का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी है।

अगर आपको यह जुगाड़ वीडियो पसंद आया हो तो अन्य लोगों के साथ लेख को शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं धन्यवाद।

यह भी देखें-किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद