देसी किसान का विदेशी औजार दिलाएगा खरपतवार से छुटकारा, Video में देखें कैसे बिना मेहनत के हो रही निराई। चलिए किसान का वीडियो देखते है। जिसमें पूरी जानकारी दी गई है।
देसी किसान का विदेशी औजार
नमस्कार किसान भाइयों, आज हम आपके लिए फिर एक नया वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें एक देसी किसान ने विदेशी औजार के बारे में जानकारी दी है और किसान का कहना है कि इस औजार का इस्तेमाल करके किसान भाई अपने खेती-किसानी और बागवानी से जुड़े कामों को आसान कर सकते हैं। दरअसल, इस वीडियो में खरपतवार निकालने के औजार के बारे में जानकारी दी गई है।
खरपतवार से छुटकारा
खरपतवार निकालने वाला यह औजार एक विदेशी टूल है। लेकिन इसे किसान बनवा भी सकते है। जिसका इस्तेमाल करके किसान बड़े ही आसानी से घास निकाल सकते हैं। इस औजार में आपको एक से दो यंत्र मिल रहे हैं। जो अलग-अलग तरह की घास को निकालने में मदद करेंगे। क्योंकि घास भी कई प्रकार की होती है। जिसमें कुछ घास को निकालने में किसानों को मेहनत करनी पड़ती है। घंटो खोदना पड़ता है। लेकिन इस औजार की मदद से पूरे दिन का काम किसान मिनटों में निपटाकर खाली हो सकते हैं।
यह भी देखें- किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे
Video में देखें कैसे
नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं किसान बड़े जोश के साथ इस औजार की जानकारी दे रहे हैं। जिसमें उन्होंने औजार को इस्तेमाल करके भी बताया है और इस वीडियो में कई लोगों ने यह कमेंट करके पूछा है कि यह उन्हें कहां मिलेगा तो आपको बता दे की अमेजॉन पर यह यंत्र आसानी से मिलता है। लेकिन खरीदने से पहले रिव्यू जरूर देखें। हम आपको इस यंत्र के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसे खरीदने पर मजबूर नहीं कर रहे हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं यह यंत्र कैसे काम करता है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और यह औजार आपको अच्छा लगा हो तो अन्य किसान भाइयों के साथ इस लेख को शेयर करके उन्हें भी इस तरह के फार्मिंग टूल्स की जानकारी दे सकते हैं।