किसान का फर्स्ट क्लास जुगाड़, बचा रहा 50 हजार, Video में देखे कैसे भूसे से बनाया कोल्ड स्टोरेज

किसान का फर्स्ट क्लास जुगाड़, बचा रहा 50 हजार, Video में देखे कैसे भूसे से बनाया कोल्ड स्टोरेज।

किसान का फर्स्ट क्लास जुगाड़

खेती किसानी से जुड़े कई तरह के जुगाड़ इस समय सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। इन जुगाड़ की मदद से किसानों का काम आसान हो जाता है। एक किसान के दिमाग से लाखों किसानों की मदद हो जाती है। इसी तरह आज हम किसानों के लिए एक फर्स्ट क्लास जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे किसान हजारों लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं। नुकसान होने से रोक सकते हैं। दरअसल आज हम कोल्ड स्टोरेज के जुगाड़ की बात कर रहे हैं। जिसमें किसान को लंबा चौड़ा खर्च करना पड़ता है। लेकिन इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके वह मुफ्त में अपनी उपज को सड़ने से बचा सकते हैं। तब चलिए आपको बताते हैं यह जुगाड़ कौन-सा है।

बच रहा 50 हजार रु

आलू की खेती कई किसान कर रहे हैं। लेकिन अगर समय पर आलू की बिक्री नहीं हुई तो वह सब सड़ जाता है। किसान को भारी नुकसान बैठ जाता है। लेकिन आज एक किसान ने कमाल का जुगाड़ बताया है। जिसमें कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने के बजाय आप भूसे में आलू इस तरीके से रखेंगे की 2 महीने तो आराम से आलू खराब नहीं होगा और इसमें ₹1 कभी खर्चा नहीं आएगा। वीडियो में बताया जा रहा है कि अगर किसान 500 कट्टे तक आलू रखते हैं तो ₹50000 कोल्ड स्टोरेज में किराया देना पड़ता है। लेकिन यहां पर किसान बेकार पड़ी चीज में आलू रख सकते हैं और आलू खराब नहीं होगा चलिए वीडियो में दिखाते हैं कैसे।

यह भी देखें- मक्खी भगाने का मुफ्त का देसी जुगाड़, घर-गौशाला में करेगा कमाल, Video में देखें जुगाड़ का जादू

Video में देखे कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं आलू कैसे रखा गया है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जमीन पर आलू रखा गया है। उसके ऊपर बांस की लकड़ी से बनी चटाई को बिछाया गया है और फिर भूसा रखा गया है। यह सारी चीज किसान के आसपास आसानी से मिल जाती है। किसान के आसपास के बांस के पेड़ और खेतों से निकलने वाली भूसी आदि चीजों का इस्तेमाल करके वह अपने आलू के उपज को बचा सकते हैं।

यह भी देखें- ना डंडा, ना पत्थर, ये कबाड़ का जुगाड़ है जिंदाबाद, फल तोड़ने का ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखिये

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद