ना डंडा, ना पत्थर, ये कबाड़ का जुगाड़ है जिंदाबाद, फल तोड़ने का ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखिये

ना डंडा, ना पत्थर, ये कबाड़ का जुगाड़ है जिंदाबाद, फल तोड़ने का ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखिये। सबको कर रहा हैरान।

फल तोड़ने का ये जबरदस्त जुगाड़

पेड़ से फल तोड़कर खाना किसे पसंद नहीं होता। अगर आपको भी पेड़ से फल तोड़कर खाना पसंद है और उसे तोड़ने के लिए आपको डंडा, पत्थर आदि चीज ढूंढने पड़ते हैं और इन चीजों से फल तोड़ने में वह फूट जाते हैं, तब चलिए आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त फल तोड़ने का जुगाड़ दिखाते हैं जिससे आप ऊंचे से ऊंचे पेड़ से फल तोड़ लेंगे। फिर वह चाहे आम, अमरुद, संतरा, चीकू आदि कोई भी फल हो। आप बड़े आसानी से अपने हाथ से तोड़ लेंगे।

इसे बनाने के लिए भी आपको ₹1 खर्च नहीं करना है। घर में पड़ी चीजों से आप बना सकते हैं। तब चलिए सबसे पहले हम जानते हैं इसे बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है और वीडियो में बनाने का तरीका भी जानेंगे।

इसे बनाने के लिए ये चीजे चाहिए

अगर आप बागवानी करते हैं या फिर आपके घर में कुछ फल के पेड़ हैं जिससे आप फल तोड़ने जाते हैं तो आप यह एक जुगाड़ बना सकते हैं। जिसे बनाने के लिए कोल्ड ड्रिंक की पुरानी एक बोतल लेनी है, रस्सी/धागा और एक पतली सी पाइप ले लेंगे। जिसके अंदर से आपको रस्सी निकालनी है। बस इन तीन चीजों की मदद से आप यह जुगाड़ बना लेंगे। चलिए वीडियो में दिखाते हैं आपको जबरदस्त, कमाल, और शानदार जुगाड़।

यह भी देखें- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

Video में देखिये बनाने का तरीका

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इसे बनाने का पूरा तरीका बताया गया है। इसे इस्तेमाल करके भी दिखाया गया है। यह एकदम मजबूत जुगाड़ है। जिसे देखने के बाद हर कोई इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इसे बनाने के लिए आपको बस कोल्ड ड्रिंक की बोतल को नीचे की तरफ से काटना है यहां पर काटते समय आपको सावधानी बरतनी है। गर्म लोहे की वजह से हाथ में चोट ना लगे। चलिए आप वीडियो में देखिए पूरा प्रोग्रेस। इस वीडियो को एक से दो बार देखेंगे तो पूरा आईडिया हो जाएगा।

यह भी देखें- 100रु में खरपतवार का नाश कर देगी ये मशीन, Video में देखें पूरी जानकारी, हजारों रु की होगी बचत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment