नींबू के पेड़ को ज्यादा फलदार बनाने के लिए अपनाए यह 100% रिसल्ट देने वाला फार्मूला

नींबू के पेड़ को ज्यादा फलदार बनाने के लिए अपनाए यह 100% रिसल्ट देने वाला फार्मूला, नींबू के पेड़ से लगातार फूल झड़ने की दिक्कत का सामना कर रहे लोगो को आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है जिससे पेड़ फूलो से लद जायेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

सही उर्वरक और पोषण दें

हर 3-4 महीने में अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद डालें। एनपीके 10:26:26: फल आने से पहले 100-150 ग्राम प्रति पेड़ डालें। 15 दिनों में एक बार जिंक सल्फेट और फेरस सल्फेट को 5 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। 50-100 ग्राम डीएपी और 50 ग्राम पोटाश प्रति पेड़ डालें।

पानी सही मात्रा में दें

नींबू के पेड़ में गर्मियों में 4-5 दिन में एक बार पानी दें। सर्दियों में 7-10 दिन में एक बार पानी दें। फूल और फल बनने के समय पानी की कमी न होने दें।

यह भी पढ़े: दलहनी फसल की खेती करेगी पैसो की झमाझम बरसात, जाने क्या है इस फसल का नाम

सही छटाई करें

नींबू के पेड़ की सूखी, कमजोर और अंदर की तरफ बढ़ रही टहनियों को हटा दें। पेड़ को हवादार और रोशनी युक्त रखें। जनवरी-फरवरी में हल्की छंटाई करें ताकि नए फूल और फल अच्छे आएं।

फूल और फल गिरने से बचाएं

नींबू के पेड़ पर आपको 2 ग्राम बोरैक्स प्रति लीटर पानी में मिलाकर फूल आने से पहले छिड़काव करें। पीले पत्तों के लिए आपको 5 ग्राम मैग्नीशियम सल्फेट प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।

यह भी पढ़े: सरसों का आज का भाव, जानें किस मंडी में कितना रेट मिल रहा है?

कीट और रोग नियंत्रण

तेला और माही मक्खी के लिए नीम तेल को 5 मिली/लीटर का छिड़काव करें। दीमक और जड़ की समस्या के लिए क्लोरोपाइरीफॉस को 2 मिली/लीटर पानी में मिलाकर डालें। फफूंद रोग के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड को 3 ग्राम/लीटर में मिलाकर इसका छिड़काव करें।

फल आने के लिए खास टिप्स

पानी की मात्रा थोड़ी कम कर दें ताकि पेड़ को स्ट्रेस मिले और ज्यादा फूल आएं। पोटाश और सल्फर की मात्रा बढ़ाएं, इससे फूल और फल ज्यादा लगेंगे। अगर ये सारे उपाय सही से अपनाए जाएं, तो आपका नींबू का पौधा ढेर सारे फलों से लद जाएगा।

यह भी पढ़े: धान के आज के मंडी भाव, ताजा रेट, बाजार रुझान और किसानों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment