ये चीज करेले के पौधे में फल झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सैकड़ों करेलों से लद जाएगी छोटी-सी बेल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है और अपने घर के बगीचे में फल सब्जी के पौधे लगाना बेहद पसंद करते है कई बार करेले के पौधे में फूल तो अनगिनत मात्रा में आते है लेकिन झड़ जाते है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करती है और करेले की पैदावार को कई गुना मात्रा में बढ़ती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

करेले के पौधे में डालें ये चीज
करेले के पौधे में डालने के लिए हम आपको पोटाश और केले के छिलके के बारे में बता रहे है। पोटाश करेले के पौधे की वृद्धि, फलने-फूलने की क्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है। पोटाश पौधों को बीमारियों और कीटों से लड़ने में मदद करता है जिससे पौधे स्वस्थ रहते है और करेले की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ जाती है। केले के छिलके में फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते है और मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाते है इन दोनों चीजों का इस्तेमा करेले के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
करेले के पौधे में पोटाश और केले के छिलके का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले केरेले के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच पोटाश को डालकर अच्छे से घोलना है और पौधे की जड़ में इस पानी को डालना है इसके बाद केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटें और पौधे की मिट्टी में मिलाएं। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पैदावार कई गुना ज्यादा होगी।