गर्मी में गुड़हल के पौधे को खास देखभाल के साथ अच्छे फ़र्टिलाइज़र खाद की भी जरूरत होती है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मार्च में गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल
मार्च का महीना कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और अप्रैल के महीने चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है चैत्र नवरात्रि गुड़हल के फूल की डिमांड बहुत होती है क्योकि इसके फूल देवी माँ पर चढ़ाए जाते है ऐसे में अभी से गुड़हल के पौधे की मिट्टी में इस खाद का उपयोग करेंगे तो नवरात्रि के दिनों में पौधा ढेरों अनगिनत फूल देगा जिससे आपको रोजाना बाजार से फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गुड़हल की मिट्टी में एक मुट्ठी डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली और जाइम खाद के बारे में बता रहे है सरसों की खली गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है सरसों की खली पौधे में ग्रोथ बढ़ाने के साथ फूल लाने की ताकत बढ़ाने का काम करती है जाइम खाद में कई पोषक तत्व होते हैं जो गुड़हल के पौधे में अधिक और स्वस्थ फूल लाने में मदद करते है जाइम खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व होते है जो फूलों की पैदावार को बढ़ाने के अलावा पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
गुड़हल के पौधे में सरसों की खली और जाइम खाद का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले सरसों की खली को पानी में 3 घंटे के लिए भिगोकर रखना है सर गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है इसके बाद मिट्टी में एक चम्मच जाइम खाद को डालना है फिर सरसों के खली वाले पानी को अच्छे से छानकर पौधे की जड़ के पास डालना है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे। जिससे पौधा चैत्र नवरात्रि में 9 दिन अनगिनत फूल देगा।