एंटीऑक्सीडेंट गुण का सरताज है ये फली, इसके लाजवाब फायदे देख आंख खुली की खुली रह जाएगी, जाने नाम और काम।
एंटीऑक्सीडेंट गुण का सरताज है ये फली
इस फली में एंटीऑक्सीडेंट गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है इसलिए इस फली को एंटीऑक्सीडेंट गण का सरताज भी कहा जाता है। इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा मौजूद होते है जो कई खतरनाक रोग को जड़ से खत्म करने में बहुत फायदेमंद साबित होते है। इस फली में हर रोग का इलाज मौजूद होता है। इस फली में पौष्टिकता कूट-कूट कर भरी होती है जो शरीर को हेल्दी बनाती है। हम बात कर रहे है मरोड़फली की मरोड़फली में बहुत लाजवाब फायदे देखने को मिलते है।
मरोड़फली के फायदे
मरोड़फली सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें मौजूद तत्वों के गुण कई बिमारियों का जड़ से नाश करते है और सेहत को फुर्तीली और तंदुरस्त बनाते है मरोड़फली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में समर्थन करती है और रक्त को शुद्ध करने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है। इसके पोषक तत्व पाचन तंत्र को मजबूत बनाते है। मरोड़फली पेट दर्द को ठीक करने के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होती है।
कैसे उपयोग करे
मरोड़फली का उपयोग करने से सेहत में बहुत लाजवाब फायदे देखने को मिलते है। मरोड़फली का उपयोग चूर्ण के रूप में किया जाता है मरोड़फली का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है। मरोड़फली का चूर्ण बनाकर स्टोर कर के भी रखा जा सकता है। इसका उपयोग करने से पेट के कीड़े मर कर मल के साथ निकल जाते है। मरोड़फली मांसपेशियों को आराम देने में बहुत उपयोगी होती है।