धरती में उगा स्वर्ग का फूल सिर्फ सजावटी ही नहीं सेहत के लिए भी वरदान है, इसमें औषधिये गुणों की खदान है, जाने फूल का नाम और काम

धरती में उगा स्वर्ग का फूल सिर्फ सजावटी ही नहीं सेहत के लिए भी वरदान है, इसमें औषधिये गुणों की खदान है, जाने फूल का नाम और काम।

धरती में उगा स्वर्ग का फूल

इस फूल की सुंदरता इतनी ज्यादा मनमोहित होती है की इस फूल को स्वर्ग का फूल भी कहा जाता है इस फूल में कई औषधीय तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत में होने वाली कई बिमारियों का जड़ से इलाज करते है। इस फूल का आयुर्वेद में बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। ये फूल लाल रंग का बहुत सुंदर फूल होता है। इसमें कई खतरनाक रोगों का उपाय होता है। हम बात कर रहे है गुलमोहर फूल की गुलमोहर फूल सेहत के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होता है।

यह भी पढ़े प्रोटीन के मामले में अंडा भी फेल है इस चीज के आगे, इसको खाने से 1 महीने में बन जाएगी तगड़ी बॉडी, जाने नाम और फायदे

गुलमोहर फूल के फायदे

गुलमोहर फूल बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। गुलमोहर फूल बालों के झड़ने की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है। इसमें डायरिया की परेशानी को ठीक करने का इलाज मौजूद होता है। गुलमोहर फूल मुंह में होने वाले छाले को ठीक करने के लिए बहुत लाभकारी होता है। गुलमोहर फूल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइरियल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सिडेंट, कार्डियो-प्रोटेक्टिव, गैस्ट्रो-प्रोटेक्टिव जैसे तत्वों के मौजूद होते है जो बिमारियों के इलाज के लिए बहुत फायदे के साबित होते है।

कैसे करे उपयोग

गुलमोहर फूल को कई तरह से उपयोग में लिया जा सकता है गुलमोहर फूल को सूखा कर चूर्ण बनाकर उपयोग में लिया जाता है। बाल झड़ने की समस्या में गुलमोहर की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। डायरिया की परेशानी को खत्म करने के लिए गुलमोहर के तने की छाल का उपयोग किया जा सकता है। गुलमोहर फूल सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी फूल होता है। इस फूल का उपयोग सजावट करने में भी होता है।

यह भी पढ़े इस सब्जी को खाने से कमजोर शरीर बन जाएगा हट्टा-कट्टा ताकतवर, डाइट में करे शामिल, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद