ये पौधा छाप कर देगा पैसा, मार्केट में हमेशा रहती है तगड़ी मांग खेती से बन जाएंगे धन्ना सेठ जीवन भर होगी कमाई, जाने नाम

इस फसल की खेती बहुत मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब अधिक होती है इसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है तो आइए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

ये पौधा छाप कर देगा पैसा

इस औषधीय फसल की खेती सबसे ज्यादा लाभकारी साबित होती है इस चीज का उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है जो बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होती है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो बिमारियों का इलाज जड़ से ठीक करते है इस फसल की खेती से बहुत शानदार कमाई होती है। क्योकि ये बाजार में बहुत ज्यादा बिकती है हम बात कर रहे है लॉन्ग पीपर की खेती लॉन्ग पीपर की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है। तो चलिए जानते है लॉन्ग पीपर की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े प्रोटीन के मामले में अंडे का भी बाप है ये चीज, सेवन से 1 महीने में बन जाएगी दमदार बॉडी, जाने नाम और काम

लॉन्ग पीपर की खेती

लॉन्ग पीपर की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए 18-26 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा रहता है लॉन्ग पीपर की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे तैयार करने के लिए 10-15 सेंटीमीटर लंबी बेल की कटिंग को नर्सरी बेड में लगाया जाता है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। लॉन्ग पीपर की खेती में रोपण के 6 महीने बाद बेलें फूलने लगती है।

लॉन्ग पीपर की खेती से मुनाफा

लॉन्ग पीपर की खेती से बहुत शानदार मुनाफा होता है एक एकड़ में लॉन्ग पीपर की खेती करने से करीब 1,000 किलोग्राम लॉन्ग पीपर मिलती है। बाजार में ये बहुत ज्यादा बिकती है एक एकड़ में लॉन्ग पीपर की खेती करने से करीब 5 से 7 लाख रूपए का मुनाफा हो सकता है। लॉन्ग पीपर की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है आप इसकी खेती से कई सालों तक कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद