Gardening tips: गर्मी में मुरझाई हुई तुलसी में जान फूंक देगी ये तरल खाद, एकबार करें इस्तेमाल महीने भर तक देखें कमाल हरा भरा रहेगा पौधा

गर्मी के मौसम में तुलसी का पौधा लू वाली गर्म हवा से मुरझाने लगता है ऐसे में पौधे को दिन की चिलचिलाती धूप से बचाना चाहिए और पौधे को तरल खाद देना चाहिए तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

गर्मियों में भी तुलसी का पौधा रहेगा हरा-भरा

गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है इन दिनों पौधे को एक दिन भी पानी न मिले तो पौधा मुरझाने लगता है। गर्मियों के दिनों में तुलसी के पौधे को दिन की धूप से बचाने के लिए छांव वाली जगह पर रखना चाहिए। आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देती है और पौधे को हरा भरा घना करती है इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से पौधे के लिए तैयार कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है पौधे के लिए महत्वपूर्ण होते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, फूलों का साइज होगा बढ़ा अनगिनत कलियों से हीरे की तरह चमकेगा पौधा

तुलसी के पौधे में डालें ये खाद

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों के दाने के पाउडर, गुड़, फिटकरी और एलोवेरा से बने तरल खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक जैविक प्रभावी तरल खाद है। सरसों के दाने के पाउडर में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक होती है जो पौधे के पत्तों को हरा-भरा और घना बनाने में मदद करता है गुड़ मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है इसके अलावा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में गुड़ डालने से घर में सुख-समृद्धि आती है। फिटकरी में  एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट के गुण होते है जो पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते है साथ ही ये कीटनाशक के रूप में भी काम करती है फिटकरी कीटों और फंगस को दूर भगाता है जिससे तुलसी का पौधा स्वस्थ रहता है एलोवेरा तुलसी के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखता है जिससे गर्मी में पौधे को ठंडक मिलती है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में सरसों के दाने का पाउडर, गुड़, फिटकरी और एलोवेरा से बने तरल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सरसों के दाने का पाउडर, 50 ग्राम गुड़, एक चम्मच फिटकरी और एक चम्मच एलोवेरा जेल को डालना है और इस तरल खाद को अच्छे से घोलकर तुलसी के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को अनगिनत पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा हरा भरा घना होगा। इसका उपयोग आप महीने में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बैंगन के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, कीट रोग का आतंक होगा खत्म छोटे से पौधे में लद कर आएंगे अनगिनत फल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment